सियोलः गू हारा, साउथ कोरियन सिंगर और देश के टॉप के-पॉप(कॉरियन पॉप) बैंड 'कारा' की एक्स मेंबर, रविवार को देश की राजधानी सियोल में अपने घर पर संदिग्ध हालत में मृत पाई गईं. पुलिस ने इस बारे में पुष्टि करते हुए जोड़ा कि वे मौत का कारण पता करने की कोशिश में जुटे हैं.
लोकल मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय सिंगर सियोल के गंगनम वॉर्ड में अपने निवास स्थान पर करीब शाम के 6 बजे(लोकल टाइम) मृत पाई गईं.
पुलिस के मुताबिक वे अभी मौत का कारण पता करने के प्रोसेस में आत्महत्या का एंगल लेकर भी चल रहें हैं.
लोकल मीडिया के अनुसार जो कि देखने पर इसे आत्महत्या की कोशिश जैसा बता रही है, उनके मुताबिक सिंगर अपने घर पर मृत तब पाई गईं जब करीब 6 महीने पहले अपने घर पर बेहोशी की हालत में मिली थीं.
पढ़ें- मिलिंद सोमन ने पत्नी अंकिता संग किया 'बीहू' डांस, वीडियो वायरल
सिंगर ने गर्ल बैंड 'कारा' के मेंबर के तौर पर 2008 में अपना डेब्यू किया था. और करीब एक दशक बाद अलग बैंड से अपने निजी कारणों से अलग होने से पहले तक बहुत ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल की थी. सिंगर ने अपने एंटरटेनमेंट करियर को पिछले साल रोक दिया था, यह तब हुआ जब सिंगर अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के साथ रिवेंज पॉर्नोग्राफी केस में फंसी हुईं थीं.
सिंगर के बॉयफ्रेंड ने जब उन्हें धमकी दी कि वह उनका इंटिमेट वीडियो रिलीज कर देगा, तो उसके बाद गू अपने एक्स बॉयफ्रेंड को कोर्ट तक ले गईं और उस व्यक्ति को धमकी देने के इल्जाम में कुछ समय की जेल की भी सजा दी गई.
पॉप स्टार के फेमस सॉन्ग्स में 'चॉको चिप्स कुकीज'(गू हारा), 'पॉप स्टार'(कारा, 2013), 'रेनी डे'(गू हारा), 'आई लव यू, आई वॉन्ट यू, आई नीड यू'(गू हारा, 2012), 'शाइनिंग डे'(गू हारा, 2018), 'कोरियन सॉन्ग'(कारा, 2013), 'वाइल्ड'(गू हारा, 2018), 'जेट कोस्टर लव'(कारा, 2011), 'सीक्रेट लव'(गू हारा, 2012), 'ला ला ला'(गू हारा), 'गो गो समर!'(कारा, 2011) आदि शामिल हैं, जो साउथ कोरिया समेत दुनिया भर में फेमस हैं.
इनपुट्स- एएनआई