इटलीः जौकिन फिनिक्स स्टारर 'जोकर' को वेनिस फिल्म फेस्टिवल में शनिवार रात हुए प्रीमियर के बाद दर्शकों से आठ मिनट की स्टैंडिंग ओवेशन हासिल हुई.
रिपोर्ट्स के अनुसार, फीनिक्स और डायरेक्टर टॉड फिलिप्स फेस्टिवल में उस समय मौजूद थे जब उन्हें बैटमैन के जानी दुश्मन जोकर के ओरिजिन की कहानी को पर्दे पर दर्शाने के लिए दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन की इज्जत हासिल हुई.
फिनिक्स और फिलिप्स ने जैजी बीट्ज की साला ग्रांड में काम कर चुके हैं जो कि साईकोलोजिकल थ्रिलर में फिनिक्स को पड़ोसी के कैरेक्टर में फीचर हुए हैं. रॉबर्ट डि नेरो जो कि फिल्म में टॉक शो के होस्ट का रोल प्ले कर रहें हैं, फेस्टिवल में शामिल नहीं हो पाए.
पढ़ें- जोकर ट्रेलर आउटः जॉकिन फिनिक्स नजर आएंगे जोकर के भेष में!
पिछले महीने जब से यह खबर आई कि फेस्टिवल का क्लाईमेक्स वॉर्नर ब्रॉस की फिल्म से होगी तभी से फिल्म को लेकर भारी बज्ज था. और जब शनिवार की रात फिल्म का प्रीमियर हुआ तो दर्शकों का फिल्म को लेकर अभिवादन के बारे में कुछ और कहने की जरूरत ही नहीं बचती.
फिल्म के लिए हुई दोनों प्रेस स्क्रीनिंग फुल थी, दूसरे के साथ भी यह हुआ कि एंड क्रेडिट्स में फिनिक्स का नाम आया तो तालियों और सीटियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा. फिनिक्स के थर्रा देने वाले पर्फोर्मेंस ने फिल्म के लिए भारी अवॉर्ड बज क्रिएट किया.
अपकमिंग फ्लिक डीसी कॉमिक यूनिवर्स का हिस्सा है लेकिन इंडिपेंडेंट ओरिजिन स्टोरी के रुप में पेश की जाएगी और न तो बैटमैन और न ही अन्य कैरेक्टर को इसमें दिखाया जाएगा.
अपने कैरेक्टर के बारे में बताते हुए फिनिक्स ने कहा स्वर्गीय हीथ लेजर जिन्होंने क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'द डार्क नाइट' में भी जोकर का रोल किया था, उन्होंने अभिनेता को प्रभावित नहीं किया.
लेजर ने अपने जोकर कैरेक्टर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड हासिल किया था.
अभिनेता ने बताते हुए कहा, "मैं कैरेक्टर के पास्ट से कुछ भी नहीं लेता, यह बस हमारा अपनी ही तरह का क्रिएशन था."