ETV Bharat / sitara

'जोकर पर दोबारा काम करने के लिए प्रेरित महसूस करने की जरूरतः' जॉकिन फोनिक्स - जोकर

'द इररैशनल मैन' स्टार जॉकिन फोनिक्स ने अगले 'जोकर' प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि उनहें प्रेरित महसूस करने की जरूरत है. अभिनेता ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म जोकर के अगले पार्ट के लिए सहमति भी दी.

ETVbharat
जोकर 2 पर जॉकिन फोनिक्स की राय
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 7:42 PM IST

कैलिफोर्नियाः अभिनेता जॉकिन फोनिक्स ने हाल ही में हुए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में मोशन पिक्चर में अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस में से एक के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता, उन्होंने कहा कि 'जोकर' पर दोबारा काम करने के लिए उन्हें बहुत सारी प्रेरणा की जरूरत है.

इंटरनेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में मीडिया से बातचीत करते हुए, फोनिक्स ने कहा, 'जोकर सीक्वल में जॉकिन फोनिक्स पर इतनी जल्दी बाजी मत लगाइए.'

45 वर्षीय अभिनेता ने टॉड फिलिप्स की ब्लॉकबस्टर फिल्म में अपनी परफॉरमेंस के लिए बेस्ट एक्टर इन मोशन पिक्चर--ड्रामा कैटेगरी का खिताब जीता.

इस जीत के बाद, अभिनेता ने बैकस्टेज मीडिया से बातचीत की. लेकिन जब डोमिनियन स्टार से जोकर फिल्म में काम करने के बारे में पूछा गया तो वह ज्यादा खुश नहीं लगे.

पढ़ें- गोल्डन ग्लोब्स 2020: पढ़िए पूरी विनर्स लिस्ट

फोनिक्स ने कहा, 'क्या यह पुरानी खबर नहीं है? मैंने समझता हूं मैं करीब 6 महीने से इस पर बात कर रहा हूं, हैं न?'

जब फिल्म के सीक्वल के बारे में पूछा गया तो, फोनिक्स ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी भी ज्यादा सोची-समझी चीजें की हैं.'

अभिनेता ने आगे जोड़ा, 'तो, अगर यह आता है, ऐसा नहीं है कि हम कोई रूलबुक मान रहे हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कैरेक्टर के लिए दोबारा प्रेरणा महसूस करेंगे. मेरे पास इसे करने का एक यह कारण है. और मैं इतना ही कह सकता हूं.'

फिलिप्स के निर्देशन में काम करने के बारे में फोनिक्स ने बताया कि यह काफी लंबा प्रोसेस रहा है.

जोकर 2 पर जॉकिन फोनिक्स की राय
अभिनेता ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, 'मैंने जिस तरीके से इस पर काम किया है वह काफी डांबाडोल रहा है.'

कैलिफोर्नियाः अभिनेता जॉकिन फोनिक्स ने हाल ही में हुए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में मोशन पिक्चर में अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस में से एक के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता, उन्होंने कहा कि 'जोकर' पर दोबारा काम करने के लिए उन्हें बहुत सारी प्रेरणा की जरूरत है.

इंटरनेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में मीडिया से बातचीत करते हुए, फोनिक्स ने कहा, 'जोकर सीक्वल में जॉकिन फोनिक्स पर इतनी जल्दी बाजी मत लगाइए.'

45 वर्षीय अभिनेता ने टॉड फिलिप्स की ब्लॉकबस्टर फिल्म में अपनी परफॉरमेंस के लिए बेस्ट एक्टर इन मोशन पिक्चर--ड्रामा कैटेगरी का खिताब जीता.

इस जीत के बाद, अभिनेता ने बैकस्टेज मीडिया से बातचीत की. लेकिन जब डोमिनियन स्टार से जोकर फिल्म में काम करने के बारे में पूछा गया तो वह ज्यादा खुश नहीं लगे.

पढ़ें- गोल्डन ग्लोब्स 2020: पढ़िए पूरी विनर्स लिस्ट

फोनिक्स ने कहा, 'क्या यह पुरानी खबर नहीं है? मैंने समझता हूं मैं करीब 6 महीने से इस पर बात कर रहा हूं, हैं न?'

जब फिल्म के सीक्वल के बारे में पूछा गया तो, फोनिक्स ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी भी ज्यादा सोची-समझी चीजें की हैं.'

अभिनेता ने आगे जोड़ा, 'तो, अगर यह आता है, ऐसा नहीं है कि हम कोई रूलबुक मान रहे हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कैरेक्टर के लिए दोबारा प्रेरणा महसूस करेंगे. मेरे पास इसे करने का एक यह कारण है. और मैं इतना ही कह सकता हूं.'

फिलिप्स के निर्देशन में काम करने के बारे में फोनिक्स ने बताया कि यह काफी लंबा प्रोसेस रहा है.

जोकर 2 पर जॉकिन फोनिक्स की राय
अभिनेता ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, 'मैंने जिस तरीके से इस पर काम किया है वह काफी डांबाडोल रहा है.'
Intro:Body:

'जोकर पर दोबारा काम करने के लिए प्रेरित महसूस करने की जरूरतः' जॉकिन फोनिक्स

समरी- 'द इररैशनल मैन' स्टार जॉकिन फोनिक्स ने अगले 'जोकर' प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि उनहें प्रेरित महसूस करने की जरूरत है. अभिनेता ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म जोकर के अगले पार्ट के लिए सहमति भी दी.

कैलिफोर्नियाः अभिनेता जॉकिन फोनिक्स ने हाल ही में हुए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में मोशन पिक्चर में अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस में से एक के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता, उन्होंने कहा कि 'जोकर' पर दोबारा काम करने के लिए उन्हें बहुत सारी प्रेरणा की जरूरत है.

इंटरनेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में मीडिया से बातचीत करते हुए, फोनिक्स ने कहा, 'जोकर सीक्वल में जॉकिन फोनिक्स पर इतनी जल्दी बाजी मत लगाइए.'

45 वर्षीय अभिनेता ने टॉड फिलिप्स की ब्लॉकबस्टर फिल्म में अपनी परफॉरमेंस के लिए बेस्ट एक्टर इन मोशन पिक्चर--ड्रामा कैटेगरी का खिताब जीता.

इस जीत के बाद, अभिनेता ने बैकस्टेज मीडिया से बातचीत की. लेकिन जब डोमिनियन स्टार से जोकर फिल्म में काम करने के बारे में पूछा गया तो वह ज्यादा खुश नहीं लगे.

फोनिक्स ने कहा, 'क्या यह पुरानी खबर नहीं है? मैंने समझता हूं मैं करीब 6 महीने से इस पर बात कर रहा हूं, हैं न?'

जब फिल्म के सीक्वल के बारे में पूछा गया तो, फोनिक्स ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी भी ज्यादा सोची-समझी चीजें की हैं.'

अभिनेता ने आगे जोड़ा, 'तो, अगर यह आता है, ऐसा नहीं है कि हम कोई रूलबुक मान रहे हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कैरेक्टर के लिए दोबारा प्रेरणा महसूस करेंगे. मेरे पास इसे करने का एक यह कारण है. और मैं इतना ही कह सकता हूं.'

फिलिप्स के निर्देशन में काम करने के बारे में फोनिक्स ने बताया कि यह काफी लंबा प्रोसेस रहा है.

अभिनेता ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, 'मैंने जिस तरीके से इस पर काम किया है वह काफी डांबाडोल रहा है.'


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.