कैलिफोर्नियाः अभिनेता जॉकिन फोनिक्स ने हाल ही में हुए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में मोशन पिक्चर में अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस में से एक के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता, उन्होंने कहा कि 'जोकर' पर दोबारा काम करने के लिए उन्हें बहुत सारी प्रेरणा की जरूरत है.
इंटरनेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में मीडिया से बातचीत करते हुए, फोनिक्स ने कहा, 'जोकर सीक्वल में जॉकिन फोनिक्स पर इतनी जल्दी बाजी मत लगाइए.'
45 वर्षीय अभिनेता ने टॉड फिलिप्स की ब्लॉकबस्टर फिल्म में अपनी परफॉरमेंस के लिए बेस्ट एक्टर इन मोशन पिक्चर--ड्रामा कैटेगरी का खिताब जीता.
इस जीत के बाद, अभिनेता ने बैकस्टेज मीडिया से बातचीत की. लेकिन जब डोमिनियन स्टार से जोकर फिल्म में काम करने के बारे में पूछा गया तो वह ज्यादा खुश नहीं लगे.
पढ़ें- गोल्डन ग्लोब्स 2020: पढ़िए पूरी विनर्स लिस्ट
फोनिक्स ने कहा, 'क्या यह पुरानी खबर नहीं है? मैंने समझता हूं मैं करीब 6 महीने से इस पर बात कर रहा हूं, हैं न?'
जब फिल्म के सीक्वल के बारे में पूछा गया तो, फोनिक्स ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी भी ज्यादा सोची-समझी चीजें की हैं.'
अभिनेता ने आगे जोड़ा, 'तो, अगर यह आता है, ऐसा नहीं है कि हम कोई रूलबुक मान रहे हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कैरेक्टर के लिए दोबारा प्रेरणा महसूस करेंगे. मेरे पास इसे करने का एक यह कारण है. और मैं इतना ही कह सकता हूं.'
फिलिप्स के निर्देशन में काम करने के बारे में फोनिक्स ने बताया कि यह काफी लंबा प्रोसेस रहा है.