ETV Bharat / sitara

जेनिफर लोपेज-एलेक्स रोड्रिग्ज ने स्थगित की शादी, गर्मियों में होना था समारोह - जेनिफर लोपेज एलेक्स रोड्रिग्ज शादी

जेनिफर लोपेज और एलेक्स रोड्रिग्ज ने इटली में अपनी शादी का आयोजन किया था और उन्हें अभी भी उम्मीद है कि जब सही समय होता तब उनके 'सपनों की शादी जरूरी पूरी होगी.' कपल नई तारीखों के बारे में सोच रहे हैं, हालांकि 'सेरेमनी अब जल्द नहीं होने वाली.'

Jlo Alex rodriguez wedding, ETVbharat
जेनिफर लोपेज-एलेक्स रोड्रिग्ज ने स्थगित की शादी, गर्मियों में होना था समारोह
author img

By

Published : May 8, 2020, 10:08 AM IST

वॉशिंगटनः जेनिफर लोपेज और एलेक्स रोड्रिग्ज ने गर्मियों में होने वाली अपनी शादी को अनिश्चित समय के लिए कोविड-19 महामारी के चलते स्थगित कर दिया है.

एक सोर्स ने मीडिया को बताया कि गायिका और एथलीट अपने फैसले को लेकर कई हफ्तों से परेशान थे, लेकिन भविष्य में स्थिति सामान्य न होने की गुंजाइश देखते हुए कपल ने शादी को स्थगित करके सुरक्षित और समझदार फैसला लिया. मेहमानों को हाल ही में खबर की गई है कि गर्मियों में होने वाले शादी समारोह को स्थगित कर दिया गया है.

सोर्स ने इस बारे में भी खुलासा किया कि जेनिफर और एलेक्स अपनी शादी को इटली में आयोजित करने वाले थे और उन्हें अभी भी उम्मीद है कि जब समय ठीक होगा तब उनके 'सपनों की शादी जरूर पूरी होगी'. इस बात की भी जानकारी दी गई कि कपल 'नई तारीखों के बारे में सोच रहे हैं हालांकि आने वाले कुछ वक्त तक तो सेरेमनी नहीं की जाएगी.'

पढ़ें- 'एक्सट्रैक्शन' : नॉन-स्टॉप एक्शन के शौकिन हैं क्रिस हेम्सवर्थ

प्लान में आए इस बदलाव से कपल को थोड़ी निराशा तो जरूर हुई होगी, क्योंकि वे काफी वक्त से प्लान कर रहे थे हालांकि 50 वर्षीय गायिका ने कहा था कि शादी का वक्त उनके लिए 'मायने नहीं' रखता.

(इनपुट्स- एएनआई)

वॉशिंगटनः जेनिफर लोपेज और एलेक्स रोड्रिग्ज ने गर्मियों में होने वाली अपनी शादी को अनिश्चित समय के लिए कोविड-19 महामारी के चलते स्थगित कर दिया है.

एक सोर्स ने मीडिया को बताया कि गायिका और एथलीट अपने फैसले को लेकर कई हफ्तों से परेशान थे, लेकिन भविष्य में स्थिति सामान्य न होने की गुंजाइश देखते हुए कपल ने शादी को स्थगित करके सुरक्षित और समझदार फैसला लिया. मेहमानों को हाल ही में खबर की गई है कि गर्मियों में होने वाले शादी समारोह को स्थगित कर दिया गया है.

सोर्स ने इस बारे में भी खुलासा किया कि जेनिफर और एलेक्स अपनी शादी को इटली में आयोजित करने वाले थे और उन्हें अभी भी उम्मीद है कि जब समय ठीक होगा तब उनके 'सपनों की शादी जरूर पूरी होगी'. इस बात की भी जानकारी दी गई कि कपल 'नई तारीखों के बारे में सोच रहे हैं हालांकि आने वाले कुछ वक्त तक तो सेरेमनी नहीं की जाएगी.'

पढ़ें- 'एक्सट्रैक्शन' : नॉन-स्टॉप एक्शन के शौकिन हैं क्रिस हेम्सवर्थ

प्लान में आए इस बदलाव से कपल को थोड़ी निराशा तो जरूर हुई होगी, क्योंकि वे काफी वक्त से प्लान कर रहे थे हालांकि 50 वर्षीय गायिका ने कहा था कि शादी का वक्त उनके लिए 'मायने नहीं' रखता.

(इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.