लॉस एंजिलिस : कोरोना वायरस के मद्देनजर 2021 'ग्रैमी अवार्ड' का आयोजन इस महीने के बजाय अब मार्च में लॉस एंजिलिस में किया जाएगा.
लॉस एंजिलिस में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 'द रिकॉर्डिंग अकादमी' ने पुरस्कार समारोह को मार्च में आयोजित करने का फैसला किया है.
बता दें कि 'ग्रैमी अवार्ड' को संगीत जगत में 'ऑस्कर पुरस्कार' के समान माना जाता है.
अकादमी और 'सीबीएस' के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ' स्वास्थ्य विशेषज्ञों, हमारे मेजबानों और समारोह में शिरकत करने वाले कलाकारों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद, हमने 63वें 'ग्रैमी अवार्ड' को रविवार, 14 मार्च 2021 को प्रसारित करने का निर्णय किया है.'
वार्षिक कार्यक्रम को पहले 31 जनवरी को आयोजित किया जाना था.
पढ़ें : बॉन्ड गर्ल तान्या रॉबर्ट्स का 65 वर्ष की उम्र में निधन
कैलिफोर्निया की लॉस एंजिलिस काउंटी में वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, जहां कोविड19 के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और कैलिफोर्निया में वायरस से हुई मौत के 40 प्रतिशत मामले लॉस एंजिलिस से हैं.
(इनपुट - भाषा)