ETV Bharat / sitara

'मिनारी' ने जीता सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार

फिल्म 'मिनारी' को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म के श्रेणी में गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीता. हालांकि फिल्म को विदेशी फिल्म की श्रेणी में शामिल करने को लेकर काफी विवाद भी हुआ.

Golden Globes 2021: Minari wins Best Motion Picture, Foreign Language
'मिनारी' ने जीता सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 5:01 PM IST

लॉस एंजिलिस : कोरियाई प्रवासी परिवार की कहानी को दर्शाती फिल्म 'मिनारी' ने सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार अपने नाम किया है.

हालांकि फिल्म को विदेशी फिल्म की श्रेणी में शामिल करने को लेकर काफी विवाद भी हुआ.

'मिनारी' ने जीता सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार
'मिनारी' ने जीता सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार

ग्लोब्स का आयोजन करने वाली संस्था हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (एचएफपीए) को कई शख्सियतों की आलोचना का सामना करना पड़ा.

पढ़ें : चैडविक बोसमैन को मरणोपरांत 'गोल्डन ग्लोब' पुरस्कार से किया गया सम्मानित

उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिकी कंपनियों ए 24 और प्लान बी ने क्रमश: फिल्म का निर्माण और उसमें पैसा लगाया है.

फिल्म में स्टीवन येउन, हान ये-री, अलान किम, नोएल काते चो, यून युह-जुंग और विल पैटन जैसे सितारों ने अभिनय किया है. ली आइजैक चुंग ने इसका निर्देशन किया है.

पढ़ें : 'अवतार 2' : अंडरवॉटर सीक्वेंस में केट को था मरने का डर

पुरस्कार जीतने पर फिल्मकारों ने 'मिनारी' की टीम का शुक्रिया अदा किया.

(इनपुट - भाषा)

लॉस एंजिलिस : कोरियाई प्रवासी परिवार की कहानी को दर्शाती फिल्म 'मिनारी' ने सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार अपने नाम किया है.

हालांकि फिल्म को विदेशी फिल्म की श्रेणी में शामिल करने को लेकर काफी विवाद भी हुआ.

'मिनारी' ने जीता सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार
'मिनारी' ने जीता सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार

ग्लोब्स का आयोजन करने वाली संस्था हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (एचएफपीए) को कई शख्सियतों की आलोचना का सामना करना पड़ा.

पढ़ें : चैडविक बोसमैन को मरणोपरांत 'गोल्डन ग्लोब' पुरस्कार से किया गया सम्मानित

उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिकी कंपनियों ए 24 और प्लान बी ने क्रमश: फिल्म का निर्माण और उसमें पैसा लगाया है.

फिल्म में स्टीवन येउन, हान ये-री, अलान किम, नोएल काते चो, यून युह-जुंग और विल पैटन जैसे सितारों ने अभिनय किया है. ली आइजैक चुंग ने इसका निर्देशन किया है.

पढ़ें : 'अवतार 2' : अंडरवॉटर सीक्वेंस में केट को था मरने का डर

पुरस्कार जीतने पर फिल्मकारों ने 'मिनारी' की टीम का शुक्रिया अदा किया.

(इनपुट - भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.