न्यूयॉर्क: मॉडल गिगी हदीद और गायक जायन मलिक अलगाव के बाद एक बार फिर से रिलेशनशिप में आ गए हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों ने नवंबर 2018 में अपने रास्ते अलग कर लिए थे. ऐसे में गिगी और जायन एक साथ आकर काफी खुश नजर आ रहे हैं.
इस जोड़ी को शनिवार रात को न्यूयॉर्क के मेडिटेरेनियन-इटालियन होटल में जायन का जन्मदिन मनाते देखा गया. इस दौरान गिगी की बहन बेला हदीद और उनकी मां योलांडा हदीद और गायिका दुआ लीपा भी वहां मौजूद थे.
गिगी और जायन को पहली बार एक साथ नवंबर 2015 में एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए देखा गया था. तब पॉप स्टार ने पेरी एडवर्ड्स के साथ और गिगी ने जो जोनास के साथ अपने रिश्ते को खत्म किया था.
इस जोड़ी ने साथ आने के बाद मार्च 2018 में पहली बार अपने ब्रेकअप के बारे में घोषणा की थी, लेकिन फिर वे साथ भी आ गए थे.
वहीं नवंबर में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे और जनवरी 2019 में दोनों ने एक बार फिर से अलग होने की पुष्टि की थी.
हालांकि बीते दिसंबर से उनके साथ होने की अफवाहों ने फिर से जोर तब पकड़ा, जब गिगी ने जायन की मां की बताई एक विधि के अनुसार खाना बनाया था और उस पोस्ट में जायन की मां को टैग भी किया था.
इनपुट-आईएएनएस