लॉस एंजेलिस : हॉलीवुड स्टार जॉर्ज क्लूनी ने कैपिटोल हिल विद्रोह की निंदा करते हुए कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप का नाम अब हमेशा विद्रोह से जुड़ा रहेगा.
एक रिपोर्ट के अनुसार, केसीआरडब्ल्यू के 'द बिजनेस' वीकली पॉडकास्ट के एक एपिसोड के दौरान, क्लूनी ने डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा अमेरिका में कैपिटोल हिल पर हमले के बारे में बयान दिया है.
उन्होंने कहा, 'इस तरह लोगों के घर को उजाड़ते हुए देखना विनाशकारी है.'
उन्होंने कहा, 'इस विद्रोह ने डोनाल्ड ट्रंप, डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर इवांका, सभी को इतिहास के कूड़ेदान में डाल दिया है. यह नाम अब हमेशा के लिए विद्रोह से जुड़ा रहेगा.'
पढ़ें : कोरोना वायरस के कारण अब मार्च में होगा 'ग्रैमी अवार्ड' समारोह
अभिनेता ने इस दौरान यह भी उल्लेख किया कि कैसे व्हाइट हाउस के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ जनरल केली ने हाल ही में कहा था कि अगर वह कैबिनेट में होते तो ट्रंप को पद से हटाने के लिए 25 वें संशोधन के लिए मतदान करते.
(इनपुट - आईएएनएस)