मुंबई : हॉलीवुड के फेमस एक्टर ब्रायन डेनेहे ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह 81 वर्ष के थे. उन्होंने हॉलीवुड की फिल्मों में बढ़िया काम कर नाम कमाया था. इसके बाद उन्होंने स्टेज प्ले भी किए, जिन्हें खूब पसंद किया गया.
ब्रायन डेनेहे की मौत कनेटीकट के न्यू हेवन में बुधवार रात को हुई. उनकी बेटी एलिजाबेथ डेनेहे ने ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि की है.
उन्होंने लिखा, 'भारी मन के साथ हम आपको बताना चाहते हैं कि हमारे पिता का निधन हो गया है. उनकी मृत्यु नेचुरल रीजन से हुई है, कोरोना वायरस की इसमें कोई भूमिका नहीं है. अपनी बेमिसाल जिंदगी, दयालु दिल और एक बेहतरीन पिता और दादा/नाना रहे ब्रायन को उनकी पत्नी, परिवार और दोस्त बहुत याद करेंगे.'
-
It is with heavy hearts we announce that our father, Brian passed away last night from natural causes, not Covid-related. Larger than life, generous to a fault, a proud and devoted father and grandfather, he will be missed by his wife Jennifer, family and many friends. pic.twitter.com/ILyrGpLnc3
— Elizabeth Dennehy (@dennehyeliza) April 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">It is with heavy hearts we announce that our father, Brian passed away last night from natural causes, not Covid-related. Larger than life, generous to a fault, a proud and devoted father and grandfather, he will be missed by his wife Jennifer, family and many friends. pic.twitter.com/ILyrGpLnc3
— Elizabeth Dennehy (@dennehyeliza) April 16, 2020It is with heavy hearts we announce that our father, Brian passed away last night from natural causes, not Covid-related. Larger than life, generous to a fault, a proud and devoted father and grandfather, he will be missed by his wife Jennifer, family and many friends. pic.twitter.com/ILyrGpLnc3
— Elizabeth Dennehy (@dennehyeliza) April 16, 2020
बता दें कि अपनी बढ़िया फिजीक, जानदार आवाज और पर्दे पर हर रोल को बेहतरीन तरीके से निभाने के लिए ब्रायन डेनेहे मशहूर थे.
उन्होंने अपने करियर में दो टोनी अवॉर्ड्स और एक ग्रैमी अवॉर्ड जीता था. इसके साथ ही उन्हें 6 एमी अवॉर्ड्स के लिए नोमिनेट भी किया जा चुका है. उन्होंने साल 2010 में अमेरिकन थिएटर हॉल ऑफ फेम की शुरुआत की थी.
ब्रायन ने फर्स्ट ब्लड, ककून, टू कैच अ किलर, ग्लैडिएटर संग लगभग 40 फिल्में की थी.
ब्रायन डेनेहे को आखिरी बार एनबीसी के शो ब्लैकलिस्ट में देखा गया था. ब्लैकलिस्ट एक्ट्रेस मेगन बून ने उन्हें इंस्टाग्राम पोस्ट कर श्रद्धांजलि भी दी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">