ETV Bharat / sitara

एक्सट्रैक्शन: मध्यम बजट की एक्शन फिल्मों के लिए अधिक जगह नहीं है : सैम हार्ग्रेव

author img

By

Published : Apr 19, 2020, 5:01 PM IST

नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाने वाली अपनी आगामी एक्शन फिल्म एक्सट्रैक्शन के बारे में बात करते हुए फिल्म के निर्देशक सैम हार्ग्रेव ने कहा कि लगता है अब जमाना बड़े बजट की सुपरहीरो मूवीज या छोटी बजट वाली फिल्मों का ही है. इस तरह की मध्यम बजट वाली एक्शन फिल्म के लिए सिनेमा में अब उतनी जगह नहीं है.

Extraction director Sam Hargrave
Extraction director Sam Hargrave

मुंबई : 'एक्सट्रैक्शन' के निर्देशक और हॉलीवुड के मशहूर स्टंटमैन सैम हार्ग्रेव का ऐसा मानना है कि सिनेमा में आजकल या तो सुपरहीरो जैसी किसी बड़े बजट की फिल्म या छोटी बजट की फिल्मों के लिए जगह है, यहां मध्यम बजट की एक्शन फिल्मों के लिए अधिक अवसर उपलब्ध नहीं है.

नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाने वाली अपनी आगामी एक्शन फिल्म के बारे में बात करते हुए सैम ने आईएएनएस को बताया, "ऐसा लगता है कि इस तरह की मध्यम बजट वाली एक्शन फिल्म के लिए सिनेमा में अब उतनी जगह नहीं है. लगता है कि अब जमाना बड़े बजट की सुपरहीरो मूवीज या छोटी बजट वाली फिल्मों का ही है."

हार्ग्रेव को इस बात की खुशी है कि उनकी पहली फिल्म नेटफ्लिक्स के जरिए बड़े पैमाने पर दर्शकों तक पहुंचेगी.

उन्होंने कहा, "नेटफ्लिक्स ने इस तरह की फिल्मों के लिए खुद में एक जगह बनाई है, जो मेरे ख्याल से बेहतरीन है क्योंकि इस तरह की कई सारी अच्छी कहानियां हैं, जिन्हें देखे जाने के लिए अभी एक ऐसी जगह है, जहां इनका लुफ्त उठाया जा सकता है."

यह फिल्म 24 अप्रैल को जारी होगी.

फिल्म का वास्तविक शीर्षक 'ढाका' है, जिसमें रणदीप हुड्डा, पंकज त्रिपाठी, प्रियांशु पेनयुली और रुद्राक्ष जायसवाल जैसे भारतीय कलाकार भी हैं. दुनिया भर के कई हिस्सों सहित भारत में भी इस फिल्म की शूटिंग हुई है.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : 'एक्सट्रैक्शन' के निर्देशक और हॉलीवुड के मशहूर स्टंटमैन सैम हार्ग्रेव का ऐसा मानना है कि सिनेमा में आजकल या तो सुपरहीरो जैसी किसी बड़े बजट की फिल्म या छोटी बजट की फिल्मों के लिए जगह है, यहां मध्यम बजट की एक्शन फिल्मों के लिए अधिक अवसर उपलब्ध नहीं है.

नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाने वाली अपनी आगामी एक्शन फिल्म के बारे में बात करते हुए सैम ने आईएएनएस को बताया, "ऐसा लगता है कि इस तरह की मध्यम बजट वाली एक्शन फिल्म के लिए सिनेमा में अब उतनी जगह नहीं है. लगता है कि अब जमाना बड़े बजट की सुपरहीरो मूवीज या छोटी बजट वाली फिल्मों का ही है."

हार्ग्रेव को इस बात की खुशी है कि उनकी पहली फिल्म नेटफ्लिक्स के जरिए बड़े पैमाने पर दर्शकों तक पहुंचेगी.

उन्होंने कहा, "नेटफ्लिक्स ने इस तरह की फिल्मों के लिए खुद में एक जगह बनाई है, जो मेरे ख्याल से बेहतरीन है क्योंकि इस तरह की कई सारी अच्छी कहानियां हैं, जिन्हें देखे जाने के लिए अभी एक ऐसी जगह है, जहां इनका लुफ्त उठाया जा सकता है."

यह फिल्म 24 अप्रैल को जारी होगी.

फिल्म का वास्तविक शीर्षक 'ढाका' है, जिसमें रणदीप हुड्डा, पंकज त्रिपाठी, प्रियांशु पेनयुली और रुद्राक्ष जायसवाल जैसे भारतीय कलाकार भी हैं. दुनिया भर के कई हिस्सों सहित भारत में भी इस फिल्म की शूटिंग हुई है.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.