ETV Bharat / sitara

एलिजाबेथ हर्ले के पूर्व प्रेमी और फिल्म निर्माता स्टीव बिंग का निधन - प्रोड्यूसर स्टीव बिंग

55 वर्षीय स्टीव बिंग, जिन्होंने 2003 की कॉमेडी फिल्म 'कंगारू जैक' का सह-लेखन किया था और टॉम हैंक्स स्टारर 'द पोलर एक्सप्रैस' के निर्माण में पैसा लगाया था, उनका अपनी बिल्डिंग के लग्जरी अपार्टमेंट में निधन हो गया है.

steve bing, ETVbharat
एलिजाबेथ हर्ले के पूर्व प्रेमी और फिल्म निर्माता स्टीव बिंग का निधन
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 9:39 AM IST

वॉशिंगटनः अमेरिकी बिजनेसमैन स्टीव बिंग, जो कि एक अमीर निर्माता और 'कंगारू जैक' जैसी फिल्मों के लेखक हैं, उनका निधन हो गया है. वह 55 साल के थे.

सोर्सेस के मुताबिक, प्रसाशन फिलहाल बिंग की मौत की छानबीन कर रही है, क्योंकि उन्हें सोमवार को कैलिफोर्निया में स्थित अपने लग्जरी अपार्टमेंट बिल्डिंग में जमीन पर मृत पाया गया.

Steve Bing, Elizabeth Hurley, ETVbharat
Image Courtesy- Fans Instagram

लॉस एंजेलिस काउंटी स्पोकपर्सन ने सोर्स को बताया कि व्यक्ति को मौके पर ही दोपहर के 1 बजकर 10 मिनट (लोकल टाइम) पर मृत घोषित कर दिया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक मौत का कारण आत्महत्या भी हो सकती है. हालांकि अभी तक इसके वास्तविक कारण का खुलासा नहीं हो पाया है.

बिंग ने 2003 में 'कंगारू जैक' फिल्म के लिए स्क्रिप्ट लिखी थी और उन्हें 'गेट कार्टर', 'एवरी ब्रेथ' का निर्माण और टॉम हैंक्स की 'द पोलर एक्सप्रैस' को फाइनेंस करने के लिए जाना जाता है.

Steve Bing, Elizabeth Hurley, ETVbharat
Image Courtesy- Fans Instagram

निजी जिंदगी में, बिंग को अभिनेत्री एलिजाबेथ हर्ले के बेटे दामिायन (Damian) का पिता करार दिया गया. हालांकि, उस समय उन्होंने उस समय दावों को खारिज किया था.

पढ़ें- 'बैटमैन फॉरएवर' निर्देशक जोएल शूमाकर का निधन

जून 2002 में, एक डीएनए टेस्ट के जरिए साबित हुआ कि वह हर्ले के बेटे के पिता हैं. निर्माता किरा बोंडर के भी पिता हैं, जिनकी मां पूर्व प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी लीसा बोंडर (Lisa Bonder) हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

वॉशिंगटनः अमेरिकी बिजनेसमैन स्टीव बिंग, जो कि एक अमीर निर्माता और 'कंगारू जैक' जैसी फिल्मों के लेखक हैं, उनका निधन हो गया है. वह 55 साल के थे.

सोर्सेस के मुताबिक, प्रसाशन फिलहाल बिंग की मौत की छानबीन कर रही है, क्योंकि उन्हें सोमवार को कैलिफोर्निया में स्थित अपने लग्जरी अपार्टमेंट बिल्डिंग में जमीन पर मृत पाया गया.

Steve Bing, Elizabeth Hurley, ETVbharat
Image Courtesy- Fans Instagram

लॉस एंजेलिस काउंटी स्पोकपर्सन ने सोर्स को बताया कि व्यक्ति को मौके पर ही दोपहर के 1 बजकर 10 मिनट (लोकल टाइम) पर मृत घोषित कर दिया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक मौत का कारण आत्महत्या भी हो सकती है. हालांकि अभी तक इसके वास्तविक कारण का खुलासा नहीं हो पाया है.

बिंग ने 2003 में 'कंगारू जैक' फिल्म के लिए स्क्रिप्ट लिखी थी और उन्हें 'गेट कार्टर', 'एवरी ब्रेथ' का निर्माण और टॉम हैंक्स की 'द पोलर एक्सप्रैस' को फाइनेंस करने के लिए जाना जाता है.

Steve Bing, Elizabeth Hurley, ETVbharat
Image Courtesy- Fans Instagram

निजी जिंदगी में, बिंग को अभिनेत्री एलिजाबेथ हर्ले के बेटे दामिायन (Damian) का पिता करार दिया गया. हालांकि, उस समय उन्होंने उस समय दावों को खारिज किया था.

पढ़ें- 'बैटमैन फॉरएवर' निर्देशक जोएल शूमाकर का निधन

जून 2002 में, एक डीएनए टेस्ट के जरिए साबित हुआ कि वह हर्ले के बेटे के पिता हैं. निर्माता किरा बोंडर के भी पिता हैं, जिनकी मां पूर्व प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी लीसा बोंडर (Lisa Bonder) हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.