वॉशिंगटनः अमेरिकन एक्टर डेमी मूर ने अपने पास्ट से दुखद यादों के बारे में बात की, जब एक आदमी ने उनकी मां को अभिनेत्री के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट करने के लिए कीमत चुकाई थी.
सोमवार को पॉपुलर अमेरिकन शो के दौरान डेमी ने शॉकिंग खुलासा किया कि 15 साल की उम्र में उन्हें हैरेसमेंट का शिकार होना पड़ा.
56 वर्षीय अभिनेत्री शो पर अपनी नई किताब 'इंसाइड आउट' के बारे में बात करने के लिए मौजूद थीं. अभिनेत्री ने अपनी किताब अपनी तीनों बेटियों और अपनी मां को समर्पित किया. अभिनेत्री की मां का देहांत 1998 में हुआ था.
मूर के मुताबिक, उन्हें यह असॉल्ट तब झेलना पड़ा जब एक रात वह अपने घर आईं और एक बूढ़ा आदमी उनकी मां के साथ घर में था. अभिनेत्री ने बताया कि उत्पीड़न करने के बाद उस व्यक्ति ने पूछा कि अगर 500 डॉलर में अगर वैश्यालय भेज दिया जाए तो कैसा रहेगा.
अपनी मां द्वारा उस आदमी को बेचे जाने के अनुभव के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'मेरे दिल के अंदर न था--मुझे नहीं लगता वह सीधा लेनेदेन था.'
पढ़ें- एमी 2019: 'गेम ऑफ़ थ्रोन्स' ने जीता बेस्ट ड्रामा अवॉर्ड, देखें विनर्स लिस्ट
'लेकिन फिर भी-- उन्होंने उस आदमी को इजाजत दी कि वह मुझे नुकसान पहुंचाए.'
-
.@GMA EXCLUSIVE: “I made up about that that I wasn’t wanted … I didn’t deserve to be here.” @justdemi speaks to @DianeSawyer about dealing with her parents’ alcoholism and learning the man she knew as her father was not her biological dad. https://t.co/XfiCga6CV7 pic.twitter.com/dsqRJUs5u9
— Good Morning America (@GMA) September 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@GMA EXCLUSIVE: “I made up about that that I wasn’t wanted … I didn’t deserve to be here.” @justdemi speaks to @DianeSawyer about dealing with her parents’ alcoholism and learning the man she knew as her father was not her biological dad. https://t.co/XfiCga6CV7 pic.twitter.com/dsqRJUs5u9
— Good Morning America (@GMA) September 23, 2019.@GMA EXCLUSIVE: “I made up about that that I wasn’t wanted … I didn’t deserve to be here.” @justdemi speaks to @DianeSawyer about dealing with her parents’ alcoholism and learning the man she knew as her father was not her biological dad. https://t.co/XfiCga6CV7 pic.twitter.com/dsqRJUs5u9
— Good Morning America (@GMA) September 23, 2019