वॉशिंगटन डी.सीः एक्टर डैरन क्रिस ने स्क्रीनराइटर रयान मर्फी के साथ अपकमिंग नेटफ्लिक्स सीरीज हॉलीवुड के लिए साथ काम करने का फैसला किया है. सीरीज में डैरन के साथ पैटी लूपॉन और हॉलैंड टेलर भी नजर आएंगे.
क्रिस एक्टर के अलावा सीरीज के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में काम करेंगे. 32 साल के एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखकर इसकी खबर अपने फैंस को दी.
क्रिस ने लिखा, "बताते हुए बहुत गर्व का अहसास हो रहा है कि मैं मर्फी हाउस में फिर से शामिल होने जा रहा हूं और न सिर्फ बतौर एक्टर बल्कि बतौर एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर मैं हॉलीवुड सीरीज के साथ जुड़ा हूं."
पढ़ें- केरी ने सोशल मीडिया पर साझा किया अपना मोबाइल नंबर