ETV Bharat / sitara

रयान मर्फी की 'हॉलीवुड' में नजर आएंगे डैरन क्रिस - ryan murphy series hollywood

हॉलीवुड एक्टर डैरन क्रिस एक बार फिर फेमस स्क्रीनराइटर रयान मर्फी के साथ कोलैब कर रहे हैं. अभिनेता मर्फी की नेटफ्लिक्स सीरीज 'हॉलीवुड' में लीड रोल में नजर आने वाले हैं.

rayan
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 9:53 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 8:01 PM IST

वॉशिंगटन डी.सीः एक्टर डैरन क्रिस ने स्क्रीनराइटर रयान मर्फी के साथ अपकमिंग नेटफ्लिक्स सीरीज हॉलीवुड के लिए साथ काम करने का फैसला किया है. सीरीज में डैरन के साथ पैटी लूपॉन और हॉलैंड टेलर भी नजर आएंगे.


क्रिस एक्टर के अलावा सीरीज के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में काम करेंगे. 32 साल के एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखकर इसकी खबर अपने फैंस को दी.

क्रिस ने लिखा, "बताते हुए बहुत गर्व का अहसास हो रहा है कि मैं मर्फी हाउस में फिर से शामिल होने जा रहा हूं और न सिर्फ बतौर एक्टर बल्कि बतौर एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर मैं हॉलीवुड सीरीज के साथ जुड़ा हूं."

पढ़ें- केरी ने सोशल मीडिया पर साझा किया अपना मोबाइल नंबर

क्रिस ने मर्फी के साथ इससे पहले 'ग्ली', 'अमेरिकन हॉरर स्टोरी' और 'द असैसिनेशन ऑफ गियानी वर्सासेः अमेरिकन क्राइम स्टोरी' जैसे शो में काम किया है.आखिरी बार क्रिस ने एमी और गोल्डन ग्लॉब अवॉर्ड जीता था वह भी अपने 'एंड्रू कनान' कैरेक्टर के लिए. अभिनेता 'ग्ली' के लिए भी 2015 में एमी नॉमिनेशन्स पा चुके हैं.क्रिस ने शनिवार को शेयर किए अपने पोस्ट में कंफर्म किया कि सीरीज 1940 के दशक के बैकग्राउंड में सेट होगी और और यह नेटफ्लिक्स पर मई 2020 में नजर आएगी.

वॉशिंगटन डी.सीः एक्टर डैरन क्रिस ने स्क्रीनराइटर रयान मर्फी के साथ अपकमिंग नेटफ्लिक्स सीरीज हॉलीवुड के लिए साथ काम करने का फैसला किया है. सीरीज में डैरन के साथ पैटी लूपॉन और हॉलैंड टेलर भी नजर आएंगे.


क्रिस एक्टर के अलावा सीरीज के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में काम करेंगे. 32 साल के एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखकर इसकी खबर अपने फैंस को दी.

क्रिस ने लिखा, "बताते हुए बहुत गर्व का अहसास हो रहा है कि मैं मर्फी हाउस में फिर से शामिल होने जा रहा हूं और न सिर्फ बतौर एक्टर बल्कि बतौर एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर मैं हॉलीवुड सीरीज के साथ जुड़ा हूं."

पढ़ें- केरी ने सोशल मीडिया पर साझा किया अपना मोबाइल नंबर

क्रिस ने मर्फी के साथ इससे पहले 'ग्ली', 'अमेरिकन हॉरर स्टोरी' और 'द असैसिनेशन ऑफ गियानी वर्सासेः अमेरिकन क्राइम स्टोरी' जैसे शो में काम किया है.आखिरी बार क्रिस ने एमी और गोल्डन ग्लॉब अवॉर्ड जीता था वह भी अपने 'एंड्रू कनान' कैरेक्टर के लिए. अभिनेता 'ग्ली' के लिए भी 2015 में एमी नॉमिनेशन्स पा चुके हैं.क्रिस ने शनिवार को शेयर किए अपने पोस्ट में कंफर्म किया कि सीरीज 1940 के दशक के बैकग्राउंड में सेट होगी और और यह नेटफ्लिक्स पर मई 2020 में नजर आएगी.
Intro:Body:

रयान मर्फी की 'हॉलीवुड' में नजर आएंगे डैरन क्रिस

वॉशिंगटन डी.सीः एक्टर डैरन क्रिस ने स्क्रीनराइटर रयान मर्फी के साथ अपकमिंग नेटफ्लिक्स सीरीज हॉलीवुड के लिए साथ काम करने का फैसला किया है. सीरीज में डैरन के साथ पैटी लूपॉन और हॉलैंड टेलर भी नजर आएंगे.

क्रिस एक्टर के अलावा सीरीज के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में काम करेंगे. 32 साल के एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखकर इसकी खबर अपने फैंस को दी.

क्रिस ने लिखा, "बताते हुए बहुत गर्व का अहसास हो रहा है कि मैं मर्फी हाउस में फिर से शामिल होने जा रहा हूं और न सिर्फ बतौर एक्टर बल्कि बतौर एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर मैं हॉलीवुड सीरीज के साथ जुड़ा हूं."

क्रिस ने मर्फी के साथ इससे पहले 'ग्ली', 'अमेरिकन हॉरर स्टोरी' और 'द असैसिनेशन ऑफ गियानी वर्सासेः अमेरिकन क्राइम स्टोरी' जैसे शो में काम किया है.

आखिरी बार क्रिस ने एमी और गोल्डन ग्लॉब अवॉर्ड जीता था वह भी अपने 'एंड्रू कनान' कैरेक्टर के लिए. अभिनेता 'ग्ली' के लिए भी 2015 में एमी नॉमिनेशन्स पा चुके हैं.

क्रिस ने शनिवार को शेयर किए अपने पोस्ट में कंफर्म किया कि सीरीज 1940 के दशक के बैकग्राउंड में सेट होगी और और यह नेटफ्लिक्स पर मई 2020 में नजर आएगी.


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.