हैदराबाद : दिग्गज फुटबॉलर और मैनचेस्टर यूनाइटेड के फॉरवर्ड खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronlado) अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ही लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इन दिनों रोनाल्डो अपनी पार्टनर जॉर्जिया रोड्रिगेज (Georgina Rodriguez) को लेकर में एक बार फिर चर्चा में हैं. दोनों जल्द ही शादी करने की योजना बना रहे हैं, लेकिन रोनाल्डो की मां को जॉर्जिया रोड्रिगेज पसंद नहीं हैं.
रोनाल्डो की मां को पसंद नहीं जॉर्जिया रोड्रिगेज
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मां डोलोरेस एवेइरो (Dolores Aveiro) बिल्कुल भी नहीं चाहती हैं कि उनका बेटा क्रिस्टियानो रोनाल्डो पार्टनर जॉर्जिया रोड्रिगेज से शादी करें. रोनाल्डो की मां का कहना है कि जॉर्जिया रोड्रिगेज पैसों के लालच में उनके बेटे से शादी करना चाहती हैं. बता दें, जॉर्जिया रोड्रिगेज एक मॉडल हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
जॉर्जिया रोड्रिगेज को प्रपोजल का इंतजार
वहीं, रोनाल्डो अपनी पार्टनर जॉर्जिया रोड्रिगेज के साथ बहुत खुश हैं और खिलाड़ी ने मैनचेस्टर में अपने परिवार से भी उन्हें मिलवाया था. मार्का डॉट कॉम के अनुसार, जॉर्जिया रोड्रिगेज रोनाल्डो के शादी के प्रस्ताव के इंतजार में हैं, लेकिन रोनाल्डो का परिवार इस शादी में सबसे बड़ा रोड़ा बना हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रोनाल्डो की मां और उनके परिजनों का मानना है कि जॉर्जिया रोड्रिगेज यह शादी अपने आर्थिक लाभ के लिए कर रही हैं. इसलिए रोनाल्डो का परिवार इस शादी के खिलाफ है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का खेल फ्रंट
बता दें, रोनाल्डो ने विल्लारियल के खिलाफ मैच में उतरते ही लीग में सबसे ज्यादा 178 मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वहीं, बुधवार को स्पेनिश फुटबॉल क्लब विल्लारियल के खिलाफ मैच में रोनाल्डो ने 90 मिनट के बाद गोल कर टीम को जीत दिलाई.
गौरतलब है कि इस मैच के बाद रोनाल्डो (36) अब यूईएफए चैंपियंस लीग में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस रेस में रोनाल्डो ने रियल मैड्रिड के पूर्व खिलाड़ी इकेर कैसिलॉस (177) को पीछे छोड़ दिया है.
वहीं, लिस्ट में रोनाल्डो और इकेर के बाद खिलाड़ी जावी हर्नांडेज (151) तीसरे और लिओनेल मेसी (149) मैच खेल चौथे पायदान पर हैं.
ये भी पढे़ं : न्यायाधीश ने गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता की 'कंजरवेटरशिप' समाप्त की