ETV Bharat / sitara

टॉम हैंक्स ने कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद दी प्रशंसकों को सलाह - टॉम हैंक्स कोविड 19

बीते दिनों ही हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी को कोरोना वायरस के चपेट में आने की पुष्टि हुई थी. इसी के चलते ईलाज करा रहे अभिनेता ने अपने फैंस को एक-दूसरे का ख्याल रखने की सलाह दी है.

Tom Hanks corona virus
Tom Hanks corona virus
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 8:49 PM IST

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स भी कोरोना वायरस की गिरफ्त में हैं. इस बीमारी के होने की पुष्टि के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के द्वारा अपने प्रशंसकों से अपना और एक-दूसरे का ख्याल रखने की अपील की है.

रिपोर्ट के मुताबिक हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन (दोनों की आयु 63 वर्ष है) आस्ट्रेलिया में शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गए थे. इसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है.

हैंक्स ने रविवार को अपने प्रशंसकों के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसमें उनके सामने नाश्ता रखा हुआ है. इससे लग रहा है कि बीमारी का बुरा दौर उनके लिए समाप्त हो चुका है.

उन्होंने कंगारू और भालू के खिलौनों की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं और यह उनके लिए हैं जिन्होंने उनका और उनकी पत्नी का बीमारी में ख्याल रखा.

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मदद करने वालों का शुक्रिया. खुद का ख्याल रखें और एक-दूसरे का भी ख्याल रखें."

बता दें कि टॉम ने बीते दिनों ही अपने ट्वीट में कोरोना वायरस से ग्रस्त होने की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि वह इन दिनों फिल्म के निर्माण के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं. अपनी पोस्ट में हॉलीवुड अभिनेता ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में रहते हुए ही उन्हें बुखार हो गया था और कोरोनावायरस के कारण अब उन्हें अलग किया जाएगा, साथ ही उनपर निगरानी भी रखी जाएगी.

टॉम हैंक्स ने कोरोनावायरस के संबंध में अपनी पोस्ट साझा करते हुए बताया, "हम थोड़ा थका हुआ महसूस कर रहे थे, ऐसा लग रहा था मानो जुकाम और थोड़ा शरीर में दर्द है. रीटा को थोड़ी ठंड लग रही थी. थोड़ा बुखार भी था. चीजों को सही तरीके से निभाने के लिए, जैसा कि अभी दुनिया में हर जगह जरूरी है, हमने कोरोनावायरस के लिए टेस्ट कराया और इस टेस्ट को सकारात्मक पाया.

उन्होंने आगे लिखा, ''अब, हम क्या कर सकते हैं? चिकित्सा अधिकारियों के प्रोटोकॉल का हमें पालन करना ही पड़ेगा. हमारा टेस्ट किया जाएगा और लोगों के स्वास्थ्य के लिए और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमें अलग किया जाएगा."

इसके बाद टॉम के बेटे चेट हैंक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए अपने फॉलोअर्स को अपने माता-पिता टॉम हैंक्स और रीता विल्सन की सेहत के बारे में बताया.

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स भी कोरोना वायरस की गिरफ्त में हैं. इस बीमारी के होने की पुष्टि के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के द्वारा अपने प्रशंसकों से अपना और एक-दूसरे का ख्याल रखने की अपील की है.

रिपोर्ट के मुताबिक हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन (दोनों की आयु 63 वर्ष है) आस्ट्रेलिया में शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गए थे. इसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है.

हैंक्स ने रविवार को अपने प्रशंसकों के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसमें उनके सामने नाश्ता रखा हुआ है. इससे लग रहा है कि बीमारी का बुरा दौर उनके लिए समाप्त हो चुका है.

उन्होंने कंगारू और भालू के खिलौनों की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं और यह उनके लिए हैं जिन्होंने उनका और उनकी पत्नी का बीमारी में ख्याल रखा.

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मदद करने वालों का शुक्रिया. खुद का ख्याल रखें और एक-दूसरे का भी ख्याल रखें."

बता दें कि टॉम ने बीते दिनों ही अपने ट्वीट में कोरोना वायरस से ग्रस्त होने की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि वह इन दिनों फिल्म के निर्माण के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं. अपनी पोस्ट में हॉलीवुड अभिनेता ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में रहते हुए ही उन्हें बुखार हो गया था और कोरोनावायरस के कारण अब उन्हें अलग किया जाएगा, साथ ही उनपर निगरानी भी रखी जाएगी.

टॉम हैंक्स ने कोरोनावायरस के संबंध में अपनी पोस्ट साझा करते हुए बताया, "हम थोड़ा थका हुआ महसूस कर रहे थे, ऐसा लग रहा था मानो जुकाम और थोड़ा शरीर में दर्द है. रीटा को थोड़ी ठंड लग रही थी. थोड़ा बुखार भी था. चीजों को सही तरीके से निभाने के लिए, जैसा कि अभी दुनिया में हर जगह जरूरी है, हमने कोरोनावायरस के लिए टेस्ट कराया और इस टेस्ट को सकारात्मक पाया.

उन्होंने आगे लिखा, ''अब, हम क्या कर सकते हैं? चिकित्सा अधिकारियों के प्रोटोकॉल का हमें पालन करना ही पड़ेगा. हमारा टेस्ट किया जाएगा और लोगों के स्वास्थ्य के लिए और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमें अलग किया जाएगा."

इसके बाद टॉम के बेटे चेट हैंक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए अपने फॉलोअर्स को अपने माता-पिता टॉम हैंक्स और रीता विल्सन की सेहत के बारे में बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.