ETV Bharat / sitara

रॉबर्ट पैटिनसन की 'द बैटमैन' अब अक्टूबर 2021 में होगी रिलीज - अक्टूबर 2021 में आएगी रॉबर्ट पैटिनसन की फिल्म

रिपोर्ट के मुताबिक, वार्नर ब्रदर्स ने कोरोना महामारी के कारण सिर्फ सुपरहीरो किरदार वाली फिल्में ही नहीं बल्कि कई आगामी फिल्मों की रिलीज को टालने का फैसला किया है.

The Batman pushed to Oct 2021
The Batman pushed to Oct 2021
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 8:39 PM IST

लॉस एंजेलिस: बैटमैन के रूप में अभिनेता रॉबर्ट पैटिनसन की डेब्यू फिल्म 25 जून 2021 के बजाय अब अक्टूबर 2021 में रिलीज होगी. कोरोनावायरस की वजह से प्रोडक्शन में देरी के चलते इसकी रिलीज को कुछ महीनों के लिए आगे बढ़ाना पड़ा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, वार्नर ब्रदर्स ने कोरोना महामारी के कारण सिर्फ सुपरहीरो किरदार वाली फिल्में ही नहीं बल्कि कई आगामी फिल्मों की रिलीज को टालने का फैसला किया है.

2022 में रिलीज होने वाली दो डीसी फिल्मों पर भी असर पड़ा है. 'द फ्लैश' जहां 1 जुलाई 2022 के बजाय पहले ही 3 जून 2022 को रिलीज हो जाएगी वहीं 'शेजम 2' अब 1 अप्रैल 2022 नहीं बल्कि 4 नवंबर 2022 को रिलीज होगी.

हालांकि, भारत में फिल्माई गई क्रिस्टोफर नोलान की 'टेनेट' 17 जुलाई को ही रिलीज होगी. स्टूडियो 'वंडर वुमन 1984' को भी 14 अगस्त को ही रिलीज करेगा.

'द सोप्रानोस' का प्रीक्वल 'द मैनी सेंट्स ऑफ न्यूआर्क' 25 सिंतबर 2020 के बजाय अब 12 मार्च 2021 को रिलीज होगा.

'किंग रिचर्ड' इस साल 25 नवंबर को रिलीज होने की जगह अब अगले साल 19 नवंबर 2021 को रिलीज होगी.

इनपुट-आईएएनएस

लॉस एंजेलिस: बैटमैन के रूप में अभिनेता रॉबर्ट पैटिनसन की डेब्यू फिल्म 25 जून 2021 के बजाय अब अक्टूबर 2021 में रिलीज होगी. कोरोनावायरस की वजह से प्रोडक्शन में देरी के चलते इसकी रिलीज को कुछ महीनों के लिए आगे बढ़ाना पड़ा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, वार्नर ब्रदर्स ने कोरोना महामारी के कारण सिर्फ सुपरहीरो किरदार वाली फिल्में ही नहीं बल्कि कई आगामी फिल्मों की रिलीज को टालने का फैसला किया है.

2022 में रिलीज होने वाली दो डीसी फिल्मों पर भी असर पड़ा है. 'द फ्लैश' जहां 1 जुलाई 2022 के बजाय पहले ही 3 जून 2022 को रिलीज हो जाएगी वहीं 'शेजम 2' अब 1 अप्रैल 2022 नहीं बल्कि 4 नवंबर 2022 को रिलीज होगी.

हालांकि, भारत में फिल्माई गई क्रिस्टोफर नोलान की 'टेनेट' 17 जुलाई को ही रिलीज होगी. स्टूडियो 'वंडर वुमन 1984' को भी 14 अगस्त को ही रिलीज करेगा.

'द सोप्रानोस' का प्रीक्वल 'द मैनी सेंट्स ऑफ न्यूआर्क' 25 सिंतबर 2020 के बजाय अब 12 मार्च 2021 को रिलीज होगा.

'किंग रिचर्ड' इस साल 25 नवंबर को रिलीज होने की जगह अब अगले साल 19 नवंबर 2021 को रिलीज होगी.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.