ETV Bharat / sitara

कोविड -19 का कहर : सिंगर जॉन प्राइन का 73 साल की उम्र में निधन - undefined

ग्रैमी अवॉर्ड विजेता सिंगर और सॉन्ग राइटर जॉन प्राइन का 73 साल की उम्र में निधन हो गया. उनकी पत्नी और मैनेजर फियोना प्राइन ने बताया कि जॉन को कोरोना वायरस के कारण सांस लेने में तकलीफ थी.

singer john prine, singer john prine passess away, singer john prine dies of covid-19 complications, जॉन प्राइन की मृत्यु, जॉन प्राइन
कोविड -19 का कहर : सिंगर जॉन प्राइन का 73 साल की उम्र में निधन
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 3:38 PM IST

वाशिंगटन : कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में दहशत फैली हुई है. संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और लगातार इससे लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं.

अब कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों में ग्रैमी अवॉर्ड विजेता सिंगर और सॉन्ग राइटर जॉन प्राइन भी शामिल हो गए हैं. मंगलवार के दिन जॉन प्राइम की 73 साल की उम्र में मौत हो गई. जॉन कोरोना वायरस के लक्षणों से पीड़ित थे. जॉन की पत्नी और मैनेजर फियोना प्राइन ने बताया कि जॉन को कोरोना वायरस के कारण सांस लेने में तकलीफ थी.

10 अक्टूबर 1946 में शिकागों में पैदा हुए जॉन ने 14 साल की उम्र में गिटार बजाना सीख लिया था. इसके बाद उन्होंने स्कूल में लोक संगीत की शिक्षा ली. ग्रैजुएट होने के बाद उन्होंने संगीत के साथ ही मेल करियर के रूप में भी 5 साल काम किया था. इसी दौरान वह गाने भी लिखने लगे थे. वियतनाम युद्ध के दौरान जॉन ने कुछ समय अमेरिकी सेना को भी अपनी सेवाएं दी थीं.

वक्त के साथ जॉन प्राइन की संगीत में दिलचस्पी और लोकप्रियता बढ़ती गई. साल 1991 में जॉन प्राइन को बेस्ट कंटेम्पररी फोक ऐल्बम के लिए ग्रैमी अवॉर्ड मिला था. इसी कैटेगरी में साल 2005 में उन्हें दूसरा ग्रैमी अवॉर्ड मिला था. साल 2019 में उन्हें द रिकॉर्डिंग अकेडमी का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिला था. साल 2013 में जॉन प्राइन के फेंफड़े में कैंसर पाया गया था. हालांकि तब वह पूरी तरह ठीक हो गए थे.

वाशिंगटन : कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में दहशत फैली हुई है. संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और लगातार इससे लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं.

अब कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों में ग्रैमी अवॉर्ड विजेता सिंगर और सॉन्ग राइटर जॉन प्राइन भी शामिल हो गए हैं. मंगलवार के दिन जॉन प्राइम की 73 साल की उम्र में मौत हो गई. जॉन कोरोना वायरस के लक्षणों से पीड़ित थे. जॉन की पत्नी और मैनेजर फियोना प्राइन ने बताया कि जॉन को कोरोना वायरस के कारण सांस लेने में तकलीफ थी.

10 अक्टूबर 1946 में शिकागों में पैदा हुए जॉन ने 14 साल की उम्र में गिटार बजाना सीख लिया था. इसके बाद उन्होंने स्कूल में लोक संगीत की शिक्षा ली. ग्रैजुएट होने के बाद उन्होंने संगीत के साथ ही मेल करियर के रूप में भी 5 साल काम किया था. इसी दौरान वह गाने भी लिखने लगे थे. वियतनाम युद्ध के दौरान जॉन ने कुछ समय अमेरिकी सेना को भी अपनी सेवाएं दी थीं.

वक्त के साथ जॉन प्राइन की संगीत में दिलचस्पी और लोकप्रियता बढ़ती गई. साल 1991 में जॉन प्राइन को बेस्ट कंटेम्पररी फोक ऐल्बम के लिए ग्रैमी अवॉर्ड मिला था. इसी कैटेगरी में साल 2005 में उन्हें दूसरा ग्रैमी अवॉर्ड मिला था. साल 2019 में उन्हें द रिकॉर्डिंग अकेडमी का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिला था. साल 2013 में जॉन प्राइन के फेंफड़े में कैंसर पाया गया था. हालांकि तब वह पूरी तरह ठीक हो गए थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.