लॉस एंजेलिस: आयरिश अभिनेता किलियन मर्फी फिल्म 'ए क्वाइट प्लेस' के सीक्वल में काम करने को लेकर निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, सीक्वल में एमिली ब्लंट, मिलीसेंट साइमंड्स और नोआ जूप जैसे कलाकार भी हैं.
'ए क्वाइट प्लेस' के निर्देशक जॉन क्रासिंस्की इसके सीक्वल का भी निर्देशन करेंगे.
फिल्म ने पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 34 करोड़ डॉलर की कमाई की थी. तब से यह फिल्म कई पुरस्कार जीत चुकी है जिसमें ब्लंट को मिला सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड भी शामिल है.
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि अगर मर्फी फिल्म से जुड़ते हैं तो वह किस किरदार में नजर आएंगे.
'ए क्वाइट प्लेस' के सीक्वल में नजर आ सकते हैं किलियन मर्फी - Danny Boyle
'ए क्वाइट प्लेस' के निर्देशक जॉन क्रासिंस्की इसके सीक्वल का भी निर्देशन करेंगे.
!['ए क्वाइट प्लेस' के सीक्वल में नजर आ सकते हैं किलियन मर्फी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2863911-944-f89dc866-34a5-4dec-b05b-dc1721de79a9.jpg?imwidth=3840)
लॉस एंजेलिस: आयरिश अभिनेता किलियन मर्फी फिल्म 'ए क्वाइट प्लेस' के सीक्वल में काम करने को लेकर निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, सीक्वल में एमिली ब्लंट, मिलीसेंट साइमंड्स और नोआ जूप जैसे कलाकार भी हैं.
'ए क्वाइट प्लेस' के निर्देशक जॉन क्रासिंस्की इसके सीक्वल का भी निर्देशन करेंगे.
फिल्म ने पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 34 करोड़ डॉलर की कमाई की थी. तब से यह फिल्म कई पुरस्कार जीत चुकी है जिसमें ब्लंट को मिला सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड भी शामिल है.
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि अगर मर्फी फिल्म से जुड़ते हैं तो वह किस किरदार में नजर आएंगे.
लॉस एंजेलिस: आयरिश अभिनेता किलियन मर्फी फिल्म 'ए क्वाइट प्लेस' के सीक्वल में काम करने को लेकर निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, सीक्वल में एमिली ब्लंट, मिलीसेंट साइमंड्स और नोआ जूप जैसे कलाकार भी हैं.
'ए क्वाइट प्लेस' के निर्देशक जॉन क्रासिंस्की इसके सीक्वल का भी निर्देशन करेंगे.
फिल्म ने पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 34 करोड़ डॉलर की कमाई की थी. तब से यह फिल्म कई पुरस्कार जीत चुकी है जिसमें ब्लंट को मिला सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड भी शामिल है.
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि अगर मर्फी फिल्म से जुड़ते हैं तो वह किस किरदार में नजर आएंगे.
Conclusion: