लॉस एंजेलिसः रैपर कार्डी बी को ऐसा लगता है कि जो सेलेब्स खुद का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव होने की खबर दे रहे हैं, उन सभी को पैसे दिए गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हालिया इंस्टाग्राम लाइव पोस्ट में, 'बोडक येलो' गायिका ने कहा कि कुछ सेलिब्रिटीज जिनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है, उनमें कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं.
जहां कई लोगों का मानना है कि कोविड-19 का टेस्ट सिर्फ अमीरों के लिए संभव है, वहीं रैपर सोचती हैं कि इन सेलेब्स को टेस्ट कराने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं.
गायिका ने वीडियो में कहा, 'हम इन बास्केटबॉल खिलाड़ियों को बोलते हुए सुन रहे हैं, 'हां, मुझे कोरोना वायरस है लेकिन मुझमें कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए.' तो मुझे कैसे पता चलेगा कि मुझे इसके लिए टेस्ट कराना है?'
कार्डी ने आगे कहा, 'हां और ये *** सब मेरे साथ खेल रहे हैं. मेरी दिक्कत यहां से शुरू होती है. क्यों तुम *** नहीं कहते कि यह असल में क्या है!! तो चलो मान लिया, फिर मुझे बताओ कि क्या है और क्या नहीं!! मुझे महसूस होन लगा है कि इन सभी *** को कहने के लिए पैसे मिले हैं.'
गायिका गुस्से में बोलीं, 'अगर तुम सबको यह कहने के लिए पैसे मिल रहे हैं, मुझे भी दो, दो मुझे भी!! समझे पागल ***, क्योंकि मैं भी पैसा कमाने की कोशिश कर रही हूं.'
पढ़ें- अभिनेत्री डेबी मज़ार और स्पेनिश ओपेरा सिंगर प्लेसिडो डोमिंगो का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव
सोशल मीडिया पर कार्डी के कई फैंस उन पर बिना सोचे-समझे यकीन कर रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'मेरे दिमाग में भी यह विचार आया था.'
एक और यूजर ने लिखा, 'बहन परेशान है! इसलिए की सबको पैसे मिल रहे हैं या?'
एक फैन ने मान लिया कि इन सितारों को लोगों के बीच तनाव पैदा करने के लिए पैसे दिए गए हैं.
जबकि कुछ लोगों ने कार्डी बी के सिद्धांत को सिरे से नकार दिया और उनसे यह 'बकवास' बंद करने के लिए कहा.
हॉलीवुड में अब तक टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन, इदरिस एल्बा और उनकी पत्नी सबरीना, ओल्गा कुरिलेन्को और डेबी मज़ार आदि को कोरोना संक्रमण हो चुका है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)