पैरिसः दुनियाभर में खासकर हॉलीवुड में जानलेवा कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है और इसकी वजह से हो सकता है कि कांस फिल्म फेस्टिवल भी कैंसिल हो जाए.
कांस फिल्म फेस्टिवल के प्रेजिडेंट पियरे लेस्क्योर ने इस बात को माना कि कोरोना वायरस के कारण इस साल का एडिशन कैसिंल हो सकता है.
मीडिया को दिए इंटरव्यू में प्रेजिडेंट ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि महामारी मार्च के अंत तक खत्म या बेहतर हो जाएगी और अप्रैल तक स्थिति में सुधार होगा. लेकिन हमें इस बात की खबर तो है ही, अगर(स्थिति बेहतर नहीं होती), तो हम कैंसिल कर देंगे.'
पढ़ें- मनोज ने किया खुलासा, '1971' की शूटिंग के दौरान गंवाने वाले थे जान
अब देखना है कि आने वाले दिनों में कोरोना वायरस से निपटा जाएगा या नहीं, वर्ना कांस का कैंसिल होना तो तय है.
बता दें कि इससे पहले कई फिल्मों की रिलीज और शूटिंग पर गहरा असर पड़ा है. हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की अगली 'मिशन इम्पोसिबल' फिल्म को कोरोना वायरस के चलते रोक दिया गया था. चाइना में कई फिल्मों के प्रीमियर को कैंसिल कर दिया गया जिनमें आगामी जेम्स बॉन्ड फिल्म 'नो टाइम टू डाय' शामिल है. डेनियल क्रेग स्टारर फिल्म की रिलीज को भी अप्रैल से बढ़ाकर सीधे नवंबर के अंत में कर दिया गया है.
भारत में भी बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण और उर्वशी रौतेला को अपने विदेशी ट्रिप कैंसिल करने पड़े. दीपिका ने कोरोना वायरस के डर से पैरिस फैशन वीक में शामिल होने से मना कर दिया तो उर्वशी को ग्रीस में अपनी परफॉरमेंस को कैंसिल करनी पड़ी.
यहां तक कि आने वाले दिनों में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्में जैसे कि 'सूर्यवंशी', 'गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल' और '83' की रिलीज पोस्टपोंड होने की खबरें भी इंटरनेट पर छाई हुई हैं.