ETV Bharat / sitara

जस्टिन बीबर ने किया स्वीकार, पिछले रिलेशनशिप में 'लापरवाह' था - जस्टिन बीबर लव लाइफ

जस्टिन बीबर ने माना कि वह अपने पिछले रिलेशनशिप में 'लापरवाह' थे और उन्होंने हेली बाल्डविन के साथ अपना रिश्ता बनाने से पहले खुद को बेहतर करने में समय लगाया.

ETVbharat
जस्टिन बीबर ने किया स्वीकार, पिछले रिलेशनशिप में थे 'लापरवाह'
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 9:40 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 2:25 PM IST

लॉस एंजेलिसः सिंगर जस्टिन बीबर, जिन्होंने ऑन-एंड-ऑफ तरीके से सालों तक सिंगर-अभिनेत्री सेलेना गोमेज को डेट किया था, उन्होंने अपने अतीत की गलतियों के बारे में बात की.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ज़ेन लोवे(Zane Lowe) के साथ इंटरव्यू के दौरान, अपने नए एल्बम 'चेंजेस' और उसके एक गाने के बारे में बात करते हुए, बीबर से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने हेली के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए समय लगाया.

उन्होंने जो हेली को जो कहा उसे याद करते हुए बताया, 'टूर से पहले जब हम साथ में बहुत मजे करते थे तब मैंने उसे बताया था. मैंने कहा, 'सुनो मैं अभी भी बहुत दुखी हूं और मैं अभी भी अपना रास्ता तलाशने की कोशिश कर रहा हूं, और मैं इस तरह का कोई भी वादा नहीं करता... मैं ऐसा कुछ नहीं कहना चाहता जिसका उल्टा मैं कर दूं.'

गायक ने आगे कहा, 'क्योंकि मैं ऐसे पॉइन्ट पर था जहां मैंने यह पहले किया था. और मैं उसके साथ इमानदार था बस, मैं ऐसा था कि, मैं वफादार होने की स्थिति में नहीं था, ऐसे चीजें जो मैं होना चाहता था, लेकिन मैं ऐसा नहीं था.'

पढ़ें- सोफी टर्नर हैं प्रेग्नेंट, जो-सोफी जल्द बनेंगे पहले बच्चे के माता-पिता

जब होस्ट ने पूछा कि क्या बीबर को उस समय दुख हुआ था, तो जबाव में गोमेज का नाम लिए बिना बीबर ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं सिर्फ अपने पिछले रिलेशनशिप की वजह से दुखी था.'

सिंगर ने आगे बताया, 'मैं शायद उस समय बहुत सारी बातों और गलतियों से जूझ रहा था. सच बताऊं तो, मुझे पता भी नहीं कि मैं उस समय किस हालात से गुजर रहा था.'

उसके बाद पॉपस्टार ने अपने पुराने रिलेशनशिप के बारे में बात की. और कहा, 'इससे पहले, अपने पुराने रिलेशनशिप में मैं चला गया, मैं पागल हो और गुस्सैल हो गया, मैं बस 'लापरवाह' था.'

'इस बार मैंने खुद को बनाने और खुद पर ध्यान देने में समय लिया, और मैंने सही फैसले लेने की कोशिश की. और हां, मैं बेहतर हुआ हूं.'

बीबर और हेली ने सितंबर 2018 में शादी की थी और एक साल बाद दोबारा शादी की.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

लॉस एंजेलिसः सिंगर जस्टिन बीबर, जिन्होंने ऑन-एंड-ऑफ तरीके से सालों तक सिंगर-अभिनेत्री सेलेना गोमेज को डेट किया था, उन्होंने अपने अतीत की गलतियों के बारे में बात की.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ज़ेन लोवे(Zane Lowe) के साथ इंटरव्यू के दौरान, अपने नए एल्बम 'चेंजेस' और उसके एक गाने के बारे में बात करते हुए, बीबर से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने हेली के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए समय लगाया.

उन्होंने जो हेली को जो कहा उसे याद करते हुए बताया, 'टूर से पहले जब हम साथ में बहुत मजे करते थे तब मैंने उसे बताया था. मैंने कहा, 'सुनो मैं अभी भी बहुत दुखी हूं और मैं अभी भी अपना रास्ता तलाशने की कोशिश कर रहा हूं, और मैं इस तरह का कोई भी वादा नहीं करता... मैं ऐसा कुछ नहीं कहना चाहता जिसका उल्टा मैं कर दूं.'

गायक ने आगे कहा, 'क्योंकि मैं ऐसे पॉइन्ट पर था जहां मैंने यह पहले किया था. और मैं उसके साथ इमानदार था बस, मैं ऐसा था कि, मैं वफादार होने की स्थिति में नहीं था, ऐसे चीजें जो मैं होना चाहता था, लेकिन मैं ऐसा नहीं था.'

पढ़ें- सोफी टर्नर हैं प्रेग्नेंट, जो-सोफी जल्द बनेंगे पहले बच्चे के माता-पिता

जब होस्ट ने पूछा कि क्या बीबर को उस समय दुख हुआ था, तो जबाव में गोमेज का नाम लिए बिना बीबर ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं सिर्फ अपने पिछले रिलेशनशिप की वजह से दुखी था.'

सिंगर ने आगे बताया, 'मैं शायद उस समय बहुत सारी बातों और गलतियों से जूझ रहा था. सच बताऊं तो, मुझे पता भी नहीं कि मैं उस समय किस हालात से गुजर रहा था.'

उसके बाद पॉपस्टार ने अपने पुराने रिलेशनशिप के बारे में बात की. और कहा, 'इससे पहले, अपने पुराने रिलेशनशिप में मैं चला गया, मैं पागल हो और गुस्सैल हो गया, मैं बस 'लापरवाह' था.'

'इस बार मैंने खुद को बनाने और खुद पर ध्यान देने में समय लिया, और मैंने सही फैसले लेने की कोशिश की. और हां, मैं बेहतर हुआ हूं.'

बीबर और हेली ने सितंबर 2018 में शादी की थी और एक साल बाद दोबारा शादी की.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : Mar 1, 2020, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.