लॉस एंजेलिस: पॉप स्टार बियॉन्से की आठ वर्षीय बेटी ब्लू आइवी कार्टर ने 'ब्राउन स्किन गर्ल' गीत पर अपने काम के लिए अपना पहला बीटा अवार्ड जीता है.
हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आइवी ने रविवार को बियॉन्से के 'द लायन किंग: द गिफ्ट' एल्बम में एक गानने के लिए अवार्ड जीता. इसमें उनके साथ विजकिड और सेंट जॉन भी शामिल हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस अवार्ड की घोषणा बीईटी अवार्डस प्री-शो की होस्ट एरिका ऐश ने की.
पढ़ें- पढ़िए बीईटी अवॉर्ड्स 2020 के विजेताओं की पूरी लिस्ट !
बियॉन्से को इस साल 2020 बीईटी अवार्डस गाला में 'मैनिटेरियन ऑफ द ईयर' अवार्ड मिला. यह अवार्ड शो कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर वर्चुअल तौर पर आयोजित किया गया.
(इनपुट्स- आईएएनएस)