लंदन : भारतीय अभिनेता आदर्श गौरव को नेटफ्लिक्स फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में उनके अभिनय के लिए बाफ्टा में प्रमुख अभिनेता श्रेणी के लिए नामांकित किया गया है. ब्रिटिश अकादमी ने मंगलवार को यह घोषणा की.
फिल्म, अरविंद अडिगा के बुकर पुरस्कार से सम्मानित इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है. गौरव ने पहली बार इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभायी. गौरव को फिल्मों 'माई नेम इज खान', 'मॉम' और नेटफ्लिक्स सीरीज 'लीला' में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है.
पढ़ें : शाही परिवार को लेकर मेगन और हैरी के 11 बड़े खुलासे
अंग्रेजी भाषा की यह फिल्म रामिन बहारानी द्वारा निर्देशित है.
पढ़ें : हॉलीवुड पर बोले एडी मर्फी - 'इस बिजनेस को गोरे लोग चलाते हैं'
बहरानी को फारेनहाइट 451 और '99 होम्स' के लिए जाना जाता है. बहरानी को अडैप्शन स्क्रीनप्ले श्रेणी में बाफ्टा नामांकन भी मिला है.
बाफ्टा पुरस्कार समारोह 11 अप्रैल को आयोजित होगा.
(इनपुट - भाषा)