ETV Bharat / sitara

'एवेंजर्स' देख रो रही प्रशंसक अस्पताल में भर्ती - Avengers box office collection

शिआओली सिनेमा हॉल में बुरी तरह रो रही थी जिसके बाद वह गहरी-गहरी सांस लेने लगी और उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Avengers Endgame
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 9:03 PM IST

बीजिंग: सुपरहीरो सीरीज की अंतिम फिल्म 'एवेंजर्स : एंडगेम' में इतने भावुक क्षण हैं कि दर्शक इसे देखते हुए रोने लगते हैं. लेकिन चीन में कुछ दिनों पहले एक अजीब घटना घटी जब 21 वर्षीय लड़की शिआओली फिल्म देखते-देखते रोने लगी, इसके बाद जब उसका रोना बंद नहीं हुआ तो उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.

'फॉक्स 8' के अनुसार, शिआओली सिनेमा हॉल में बुरी तरह रो रही थी जिसके बाद वह गहरी-गहरी सांस लेने लगी और उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी सांस को सामान्य करने के लिए उसे ऑक्सीजन दी गई.

'इंटरनेशनल न्यूज' ने एक डॉक्टर के हवाले से कहा, 'मैंने देखा कि लड़की बुरी तरह सांस ले रही थी और उसके साथियों के अनुसार, यह उसके रोने के कारण हुआ. हमने उसे तत्काल ऑक्सीजन दी और उसे समझा-बुझा कर उसका रोना बंद कराया तब उसकी सांस सामान्य हुई.'

एंथनी और जो रूसो द्वारा निर्देशित 'एवेंजर्स : एंडगेम' में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रुफालो और क्रिस हेम्सवर्थ प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

बीजिंग: सुपरहीरो सीरीज की अंतिम फिल्म 'एवेंजर्स : एंडगेम' में इतने भावुक क्षण हैं कि दर्शक इसे देखते हुए रोने लगते हैं. लेकिन चीन में कुछ दिनों पहले एक अजीब घटना घटी जब 21 वर्षीय लड़की शिआओली फिल्म देखते-देखते रोने लगी, इसके बाद जब उसका रोना बंद नहीं हुआ तो उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.

'फॉक्स 8' के अनुसार, शिआओली सिनेमा हॉल में बुरी तरह रो रही थी जिसके बाद वह गहरी-गहरी सांस लेने लगी और उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी सांस को सामान्य करने के लिए उसे ऑक्सीजन दी गई.

'इंटरनेशनल न्यूज' ने एक डॉक्टर के हवाले से कहा, 'मैंने देखा कि लड़की बुरी तरह सांस ले रही थी और उसके साथियों के अनुसार, यह उसके रोने के कारण हुआ. हमने उसे तत्काल ऑक्सीजन दी और उसे समझा-बुझा कर उसका रोना बंद कराया तब उसकी सांस सामान्य हुई.'

एंथनी और जो रूसो द्वारा निर्देशित 'एवेंजर्स : एंडगेम' में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रुफालो और क्रिस हेम्सवर्थ प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Intro:Body:

बीजिंग: सुपरहीरो सीरीज की अंतिम फिल्म 'एवेंजर्स : एंडगेम' में इतने भावुक क्षण हैं कि दर्शक इसे देखते हुए रोने लगते हैं. लेकिन चीन में कुछ दिनों पहले एक अजीब घटना घटी जब 21 वर्षीय लड़की शिआओली फिल्म देखते-देखते रोने लगी, इसके बाद जब उसका रोना बंद नहीं हुआ तो उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.

'फॉक्स 8' के अनुसार, शिआओली सिनेमा हॉल में बुरी तरह रो रही थी जिसके बाद वह गहरी-गहरी सांस लेने लगी और उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी सांस को सामान्य करने के लिए उसे ऑक्सीजन दी गई.

'इंटरनेशनल न्यूज' ने एक डॉक्टर के हवाले से कहा, 'मैंने देखा कि लड़की बुरी तरह सांस ले रही थी और उसके साथियों के अनुसार, यह उसके रोने के कारण हुआ. हमने उसे तत्काल ऑक्सीजन दी और उसे समझा-बुझा कर उसका रोना बंद कराया तब उसकी सांस सामान्य हुई.'

एंथनी और जो रूसो द्वारा निर्देशित 'एवेंजर्स : एंडगेम' में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रुफालो और क्रिस हेम्सवर्थ प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.