वॉशिंगटनः स्नूप दॉग, मीक मिल, जस्टिन बीबर, अशर और 2 चेंज़ समेत कई हॉलीवुड आर्टिस्ट चाहते हैं कि नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) कोब ब्रायंट के सम्मान में लोगो में बदलाव करे.
अमेरिकन प्रोफेशन बास्केटबॉल प्लेयर और कोब ब्रायंट, और उनकी बेटी गिआना समेत सात लोगों की कैलिफोर्निया का कैलाबासास में हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई.
मीडिया में रिपोर्ट आई कि एनबीए कोब की विरासत को सेलिब्रेट करने के कई तरीकों पर विचार कर रही है, इनमें से एक विचार उनके दिमाग में आया कि लंबे समय से जेरी वेस्ट के लोगो को बदलकर ब्लैक माम्बा की छवि को लगाया जाए.
एनबीए टीमों ने कई तरीकों से बास्केटबॉल लेजेंड को ट्रिब्यूट पेश किया था.
फिलहाल एक याचिका बहुत वायरल हो रही है जिसमें 2 मिलियन से ज्यादा साइन हो चुके हैं और इस याचिका ने कई हॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी आकर्षित किया.
पढ़ें- ग्रैमी अवॉर्ड्स 2020 : एलीसिया कीज के साथ कई स्टार्स ने कोब को दी श्रद्धांजलि
रैपर स्नूप दॉग, मीक मिल, 2 चेंज़, सिंगर जस्टिन बीबर, अशर और अन्य आर्टिस्टों ने मोमेंट को सपोर्ट किया है.
मीक मिल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, '@ballislife पर याचिका, जाओ साइन करो...'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
- View this post on Instagram
Couldn’t be a better time or all around athlete and person for it. #changethelogo
">
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">