ETV Bharat / sitara

कोबी ब्रायंट के सम्मान में आर्टिस्ट चाहते हैं NBA के लोगो मे बदलाव

बास्केटबॉल लेजेंड कोबी ब्रायंट की मौत के बाद सोशल मीडिया पर हॉलीवुड आर्टिस्टों ने कोबी के सम्मान में एनबीए लोगो को बदलने की मांग की है.

ETVbharat
कोबी ब्रायंट के सम्मान में आर्टिस्ट चाहते हैं NBA के लोगो मे बदलाव
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 2:43 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 12:55 PM IST

वॉशिंगटनः स्नूप दॉग, मीक मिल, जस्टिन बीबर, अशर और 2 चेंज़ समेत कई हॉलीवुड आर्टिस्ट चाहते हैं कि नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) कोब ब्रायंट के सम्मान में लोगो में बदलाव करे.

अमेरिकन प्रोफेशन बास्केटबॉल प्लेयर और कोब ब्रायंट, और उनकी बेटी गिआना समेत सात लोगों की कैलिफोर्निया का कैलाबासास में हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई.

मीडिया में रिपोर्ट आई कि एनबीए कोब की विरासत को सेलिब्रेट करने के कई तरीकों पर विचार कर रही है, इनमें से एक विचार उनके दिमाग में आया कि लंबे समय से जेरी वेस्ट के लोगो को बदलकर ब्लैक माम्बा की छवि को लगाया जाए.

एनबीए टीमों ने कई तरीकों से बास्केटबॉल लेजेंड को ट्रिब्यूट पेश किया था.

फिलहाल एक याचिका बहुत वायरल हो रही है जिसमें 2 मिलियन से ज्यादा साइन हो चुके हैं और इस याचिका ने कई हॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी आकर्षित किया.

पढ़ें- ग्रैमी अवॉर्ड्स 2020 : एलीसिया कीज के साथ कई स्टार्स ने कोब को दी श्रद्धांजलि

रैपर स्नूप दॉग, मीक मिल, 2 चेंज़, सिंगर जस्टिन बीबर, अशर और अन्य आर्टिस्टों ने मोमेंट को सपोर्ट किया है.

मीक मिल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, '@ballislife पर याचिका, जाओ साइन करो...'

स्नूप दॉग ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, 'नया लोगो @nba चलो वह करते हैं जो सही है.'सिंगर अशर ने भी यही तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते कैप्शन दिया, 'पूरी दुनिया में इससे बेहतर समय हो ही नहीं सकता है #लोगो बदलो.'एनबीए चैंपियन के अल्टीमेट हीरो की आकस्मिक मौत ने पूरे हॉलीवुड को सदमे में डाल दिया.इनपुट्स- एएनआई

वॉशिंगटनः स्नूप दॉग, मीक मिल, जस्टिन बीबर, अशर और 2 चेंज़ समेत कई हॉलीवुड आर्टिस्ट चाहते हैं कि नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) कोब ब्रायंट के सम्मान में लोगो में बदलाव करे.

अमेरिकन प्रोफेशन बास्केटबॉल प्लेयर और कोब ब्रायंट, और उनकी बेटी गिआना समेत सात लोगों की कैलिफोर्निया का कैलाबासास में हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई.

मीडिया में रिपोर्ट आई कि एनबीए कोब की विरासत को सेलिब्रेट करने के कई तरीकों पर विचार कर रही है, इनमें से एक विचार उनके दिमाग में आया कि लंबे समय से जेरी वेस्ट के लोगो को बदलकर ब्लैक माम्बा की छवि को लगाया जाए.

एनबीए टीमों ने कई तरीकों से बास्केटबॉल लेजेंड को ट्रिब्यूट पेश किया था.

फिलहाल एक याचिका बहुत वायरल हो रही है जिसमें 2 मिलियन से ज्यादा साइन हो चुके हैं और इस याचिका ने कई हॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी आकर्षित किया.

पढ़ें- ग्रैमी अवॉर्ड्स 2020 : एलीसिया कीज के साथ कई स्टार्स ने कोब को दी श्रद्धांजलि

रैपर स्नूप दॉग, मीक मिल, 2 चेंज़, सिंगर जस्टिन बीबर, अशर और अन्य आर्टिस्टों ने मोमेंट को सपोर्ट किया है.

मीक मिल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, '@ballislife पर याचिका, जाओ साइन करो...'

स्नूप दॉग ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, 'नया लोगो @nba चलो वह करते हैं जो सही है.'सिंगर अशर ने भी यही तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते कैप्शन दिया, 'पूरी दुनिया में इससे बेहतर समय हो ही नहीं सकता है #लोगो बदलो.'एनबीए चैंपियन के अल्टीमेट हीरो की आकस्मिक मौत ने पूरे हॉलीवुड को सदमे में डाल दिया.इनपुट्स- एएनआई
Intro:Body:

कोब ब्रायंट के सम्मान में आर्टिस्ट चाहते हैं NBA के लोगों में हो बदलाव

वॉशिंगटनः स्नूप दॉग, मीक मिल, जस्टिन बीबर, अशर और 2 चेंज़ समेत कई हॉलीवुड आर्टिस्ट चाहते हैं कि नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) कोब ब्रायंट के सम्मान में लोगो में बदलाव करे.

अमेरिकन प्रोफेशन बास्केटबॉल प्लेयर और कोब ब्रायंट, और उनकी बेटी गिआना समेत सात लोगों की कैलिफोर्निया का कैलाबासास में हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई.

मीडिया में रिपोर्ट आई कि एनबीए कोब की विरासत को सेलिब्रेट करने के कई तरीकों पर विचार कर रही है, इनमें से एक विचार उनके दिमाग में आया कि लंबे समय से जेरी वेस्ट के लोगो को बदलकर ब्लैक माम्बा की छवि को लगाया जाए.

एनबीए टीमों ने कई तरीकों से बास्केटबॉल लेजेंड को ट्रिब्यूट पेश किया था.

फिलहाल एक याचिका बहुत वायरल हो रही है जिसमें 2 मिलियन से ज्यादा साइन हो चुके हैं और इस याचिका ने कई हॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी आकर्षित किया.

रैपर स्नूप दॉग, मीक मिल, 2 चेंज़, सिंगर जस्टिन बीबर, अशर और अन्य आर्टिस्टों ने मोमेंट को सपोर्ट किया है.

मीक मिल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, '@ballislife पर याचिका, जाओ साइन करो...'

स्नूप दॉग ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, 'नया लोगो @nba चलो वह करते हैं जो सही है.'

सिंगर अशर ने भी यही तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते कैप्शन दिया, 'पूरी दुनिया में इससे बेहतर समय हो ही नहीं सकता है #लोगो बदलो.'

एनबीए चैंपियन के अल्टीमेट हीरो की आकस्मिक मौत ने पूरे हॉलीवुड को सदमे में डाल दिया.

इनपुट्स- एएनआई


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.