ETV Bharat / sitara

कैथरीन हेलमंड ने दुनिया को कहा अलविदा.....कई फिल्मों में कर चुकी हैं काम - अमेरिकी अभिनेत्री

कैथरीन हेलमंड का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. वह अल्जाइमर रोग से जूझ रही थीं. सूत्रों के मुताबिक, हेलमंड की टैलेंट एजेंसी ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि अभिनेत्री ने 23 फरवरी को अंतिम सांस ली.

Pic Courtesy: Social Media
author img

By

Published : Mar 2, 2019, 10:41 PM IST

हैदराबाद : अमेरिकी अभिनेत्री कैथरीन हेलमंड का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. वह अल्जाइमर रोग से जूझ रही थीं. सूत्रों के मुताबिक, हेलमंड की टैलेंट एजेंसी ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि अभिनेत्री ने 23 फरवरी को अंतिम सांस ली.


हेलमंड का करियर पांच दशक से ज्यादा समय का रहा. वह 1977 से लेकर 1981 तक प्रसारित हुए टीवी शो 'सोप' में जेसिका टेट की भूमिका निभाकर बेहद लोकप्रिय हुईं. इस भूमिका के लिए उन्होंने एमी नामांकन भी हासिल किया.

Pic Courtesy: Social Media
Pic Courtesy: Social Media


वह 'कोच', 'हूज द बॉस?' और 'एव्रीबडी लव्स रेमंड' जैसे टीवी शोज में भी नजर आईं. फिल्मों की बात करें तो हेलमंड हिट फिल्मों जैसे 'टाइम बैंडिट्स', 'ब्राजील' और 'फियर एंड लोथिंग इन लास वेगास' का भी हिस्सा बनीं.

हैदराबाद : अमेरिकी अभिनेत्री कैथरीन हेलमंड का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. वह अल्जाइमर रोग से जूझ रही थीं. सूत्रों के मुताबिक, हेलमंड की टैलेंट एजेंसी ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि अभिनेत्री ने 23 फरवरी को अंतिम सांस ली.


हेलमंड का करियर पांच दशक से ज्यादा समय का रहा. वह 1977 से लेकर 1981 तक प्रसारित हुए टीवी शो 'सोप' में जेसिका टेट की भूमिका निभाकर बेहद लोकप्रिय हुईं. इस भूमिका के लिए उन्होंने एमी नामांकन भी हासिल किया.

Pic Courtesy: Social Media
Pic Courtesy: Social Media


वह 'कोच', 'हूज द बॉस?' और 'एव्रीबडी लव्स रेमंड' जैसे टीवी शोज में भी नजर आईं. फिल्मों की बात करें तो हेलमंड हिट फिल्मों जैसे 'टाइम बैंडिट्स', 'ब्राजील' और 'फियर एंड लोथिंग इन लास वेगास' का भी हिस्सा बनीं.

Keywords: Kartik Aaryan, Love Aaj Kal sequel, Imtiaz Ali, Jab Harry Met Sejal, Tamasha, Dinesh Vijan, Luka Chhupi, Randeep Hooda, Saif Ali Khan, Sara Ali Khan, latest news on Kartik Aaryan, Love Aaj Kal , Deepika Padukone

Kartik teams up with Imtiaz Ali for 'Love Aaj Kal' sequel

Description: Actor Kartik Aaryan has collaborated with one of his "favourite" filmmakers Imtiaz Ali for the sequel to "Love Aaj Kal".
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.