ETV Bharat / sitara

'दंगल गर्ल' जायरा नहीं पहुंची टोरंटो! - वर्ल्ड प्रीमियर

ऐसा लगता है कि दंगल गर्ल जायरा वसीम फिल्मों को छोड़ने के अपने फैसले पर पूरी तरह अडिग है. अभिनेत्री अपनी अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हो रहे वर्ल्ड प्रीमियर में शामिल नहीं हुई.

ziara
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 11:37 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 3:41 PM IST

मुंबईः एक्टर जायरा वसीम ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर नहीं अटेंड किया.


प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपने इंस्टाग्राम पर पूरी कास्ट के साथ फोटो अपलोड की जिसमें अभिनेत्री फिल्म की डायरेक्टर शोनाली बोस और को-एक्टर्स फरहान अख्तर और रोहित सराफ के साथ पोज देती नजर आ रहीं हैं. नोटिस करने वाली बात है कि जायरा तस्वीर में मौजूद नहीं है.

प्रियंका ने फोटो को कैप्शन दिया, "@tiff_net में आज टोरंटो के रॉय थॉम्प्सन हॉल में पेश करने जा रहे हैं ...द स्काई इज पिंक. क्या कमाल का मोमेंट है... मैं इस फिल्म के लिए इससे ज्यादा गर्व महसूस नहीं कर सकती. क्या हम आज की रात मिलेंगे??!!"

पढे़ं- फिर से ट्रोल हुईँ जायरा वसीम, इस बार यह है कारण!

कुछ दिनों पहले ही इंटरनेट यूजर्स ने दंगल गर्ल के टीफ में शामिल होने की खबर को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया था. उनके धर्म से लेकर उनके निजी व्यवहार किसी को नहीं बख्शा था.अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट किया था, "आज टोंरटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए अपने रास्ते पर. 13 तारीख को प्रीमियर में अपने को-एक्टर्स के जॉइन करने का वेट नहीं कर सकती. दुनिया के साथ शेयर करने और पहले मिलने वाले रिव्यूज के लिए एक्साइटेड हूं! #द स्काई इज पिंक."थोड़े टाइम पहले दंगल गर्ल फेम अभिनेत्री ने जायरा वसीम ने बॉलीवुड और फिल्मों को छोड़ने का फैसला किया था, 18 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह अपने काम की वजह से अपने इमान से दूर हो रही हैं.जायरा वसीम की आखिरी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

मुंबईः एक्टर जायरा वसीम ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर नहीं अटेंड किया.


प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपने इंस्टाग्राम पर पूरी कास्ट के साथ फोटो अपलोड की जिसमें अभिनेत्री फिल्म की डायरेक्टर शोनाली बोस और को-एक्टर्स फरहान अख्तर और रोहित सराफ के साथ पोज देती नजर आ रहीं हैं. नोटिस करने वाली बात है कि जायरा तस्वीर में मौजूद नहीं है.

प्रियंका ने फोटो को कैप्शन दिया, "@tiff_net में आज टोरंटो के रॉय थॉम्प्सन हॉल में पेश करने जा रहे हैं ...द स्काई इज पिंक. क्या कमाल का मोमेंट है... मैं इस फिल्म के लिए इससे ज्यादा गर्व महसूस नहीं कर सकती. क्या हम आज की रात मिलेंगे??!!"

पढे़ं- फिर से ट्रोल हुईँ जायरा वसीम, इस बार यह है कारण!

कुछ दिनों पहले ही इंटरनेट यूजर्स ने दंगल गर्ल के टीफ में शामिल होने की खबर को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया था. उनके धर्म से लेकर उनके निजी व्यवहार किसी को नहीं बख्शा था.अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट किया था, "आज टोंरटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए अपने रास्ते पर. 13 तारीख को प्रीमियर में अपने को-एक्टर्स के जॉइन करने का वेट नहीं कर सकती. दुनिया के साथ शेयर करने और पहले मिलने वाले रिव्यूज के लिए एक्साइटेड हूं! #द स्काई इज पिंक."थोड़े टाइम पहले दंगल गर्ल फेम अभिनेत्री ने जायरा वसीम ने बॉलीवुड और फिल्मों को छोड़ने का फैसला किया था, 18 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह अपने काम की वजह से अपने इमान से दूर हो रही हैं.जायरा वसीम की आखिरी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
Intro:Body:

जायरा नहीं पहुंची टोरंटो!

मुंबईः एक्टर जायरा वसीम ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर नहीं अटेंड किया.

प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपने इंस्टाग्राम पर पूरी कास्ट के साथ फोटो अपलोड की जिसमें अभिनेत्री फिल्म की डायरेक्टर शोनाली बोस और को-एक्टर्स फरहान अख्तर और रोहित सराफ के साथ पोज देती नजर आ रहीं हैं. नोटिस करने वाली बात है कि जायरा तस्वीर में मौजूद नहीं है.

प्रियंका ने फोटो को कैप्शन दिया, "@tiff_net में आज टोरंटो के रॉय थॉम्प्सन हॉल में पेश करने जा रहे हैं ...द स्काई इज पिंक. क्या कमाल का मोमेंट है... मैं इस फिल्म के लिए इससे ज्यादा गर्व महसूस नहीं कर सकती. क्या हम आज की रात मिलेंगे??!!" 

कुछ दिनों पहले ही इंटरनेट यूजर्स ने दंगल गर्ल के टीफ में शामिल होने की खबर को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया था. उनके धर्म से लेकर उनके निजी व्यवहार किसी को नहीं बख्शा था.

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट किया था, "आज टोंरटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए अपने रास्ते पर. 13 तारीख को प्रीमियर में अपने को-एक्टर्स के जॉइन करने का वेट नहीं कर सकती. दुनिया के साथ शेयर करने और पहले मिलने वाले रिव्यूज के लिए एक्साइटेड हूं! #द स्काई इज पिंक."

थोड़े टाइम पहले दंगल गर्ल फेम अभिनेत्री ने जायरा वसीम ने बॉलीवुड और फिल्मों को छोड़ने का फैसला किया था, 18 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह अपने काम की वजह से अपने इमान से दूर हो रही हैं.

जायरा वसीम की आखिरी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.