ETV Bharat / sitara

यशराज फिल्म्स के 50 साल पूरे होने पर वैश्विक स्तर पर उत्सव की योजना - yash raj films

यशराज फिल्म्स को 50 साल पूरे होने वाले हैं और इस खास अवसर को प्रोडक्शन हाउस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा खास बनाने में जुटे हुए हैं. ऐसे में विभिन्न देशों में इस बैनर की प्रतिष्ठित फिल्मों को शामिल करते हुए फिल्म फेस्टिवल आयोजित किए जाएंगे. इनमें रेडियो कॉन्सर्ट्स के जरिए बैनर के सुपरहिट गाने भी चलेंगे.

YRF 50 year celebration being planned as a global gala
यशराज फिल्म्स के 50 साल पूरे होने पर वैश्विक स्तर पर उत्सव की योजना
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 5:22 PM IST

मुंबई : यशराज फिल्म्स (वायआरएफ) के 50 साल पूरे होने के मौके पर अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मध्य पूर्व, कनाडा, सिंगापुर, मलेशिया, फ्रांस, जर्मनी, रूस और स्विट्जरलैंड में समारोह करने की योजना बनाई जा रही है.

ट्रेड से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "वायआरएफ के 50 साल होने पर विभिन्न देशों में इस बैनर की प्रतिष्ठित फिल्मों को शामिल करते हुए फिल्म फेस्टिवल आयोजित किए जाएंगे. इनमें रेडियो कॉन्सर्ट्स के जरिए बैनर के सुपरहिट गाने चलेंगे. ऑफलाइन एक्टिविटीज भी होंगी. जिन मार्केट्स में अगले साल फिल्में रिलीज होनी हैं, वहां कलाकार प्रमोशन करेंगे. कुल मिलाकर इस मौके को यादगार बनाने के लिए काफी कुछ होगा."

वैश्विक स्तर पर इस गाला की योजना वाईआरएफ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा द्वारा बनाई जा रही है. हालांकि अधिकारिक तौर पर अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है.

सूत्र ने कहा, "इस आयोजन को लेकर आदित्य चोपड़ा कुछ नहीं बता रहे हैं. वाईआरएफ के 50 साल पूरे होना भारतीय फिल्म उद्योग के लिए एक शानदार अवसर है और आदित्य दुनिया भर के हिंदी सिनेमा प्रेमियों के लिए इस समारोह को यादगार बनाना चाहते हैं."

सूत्र ने आगे कहा, "ऐसा देश जो यश चोपड़ा की फिल्मों की शूटिंग के कारण रोमांस का पर्याय बन गए, उन देशों में भव्य समारोह होंगे. इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड, मध्य पूर्व, कनाडा, सिंगापुर, मलेशिया, फ्रांस, जर्मनी, रूस, स्विट्जरलैंड शामिल हैं."

स्रोत ने पुष्टि की कि आदित्य चोपड़ा द्वारा वैश्विक वायआरएफ प्रोजेक्ट 50 की योजना का मूल्यांकन करने के बाद इसकी घोषणा की जाएगी.

पढ़ें : मलयालम फिल्म 'अंजाम पथिरा' का रीमेक बनाएगा बॉलीवुड

उन्होंने कहा, "इस मौके को लेकर बड़ी योजनाएं हैं और उन्हें बड़े पैमाने पर लागू किया जाना है, लिहाजा यह देखना जरूरी है कि दुनिया कोरोना वायरस से कैसे बाहर निकल रही है. यह इस वैश्विक उत्सव की योजना को शुरू करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. हमें उम्मीद है कि आदित्य 2021 की शुरूआत में इस योजना की घोषणा करेंगे. उम्मीद है कि तब तक दुनिया को कोविड-19 वैक्सीन मिल जाएगा और लोग फिर से जश्न मनाने के मूड में आएंगे."

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : यशराज फिल्म्स (वायआरएफ) के 50 साल पूरे होने के मौके पर अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मध्य पूर्व, कनाडा, सिंगापुर, मलेशिया, फ्रांस, जर्मनी, रूस और स्विट्जरलैंड में समारोह करने की योजना बनाई जा रही है.

ट्रेड से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "वायआरएफ के 50 साल होने पर विभिन्न देशों में इस बैनर की प्रतिष्ठित फिल्मों को शामिल करते हुए फिल्म फेस्टिवल आयोजित किए जाएंगे. इनमें रेडियो कॉन्सर्ट्स के जरिए बैनर के सुपरहिट गाने चलेंगे. ऑफलाइन एक्टिविटीज भी होंगी. जिन मार्केट्स में अगले साल फिल्में रिलीज होनी हैं, वहां कलाकार प्रमोशन करेंगे. कुल मिलाकर इस मौके को यादगार बनाने के लिए काफी कुछ होगा."

वैश्विक स्तर पर इस गाला की योजना वाईआरएफ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा द्वारा बनाई जा रही है. हालांकि अधिकारिक तौर पर अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है.

सूत्र ने कहा, "इस आयोजन को लेकर आदित्य चोपड़ा कुछ नहीं बता रहे हैं. वाईआरएफ के 50 साल पूरे होना भारतीय फिल्म उद्योग के लिए एक शानदार अवसर है और आदित्य दुनिया भर के हिंदी सिनेमा प्रेमियों के लिए इस समारोह को यादगार बनाना चाहते हैं."

सूत्र ने आगे कहा, "ऐसा देश जो यश चोपड़ा की फिल्मों की शूटिंग के कारण रोमांस का पर्याय बन गए, उन देशों में भव्य समारोह होंगे. इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड, मध्य पूर्व, कनाडा, सिंगापुर, मलेशिया, फ्रांस, जर्मनी, रूस, स्विट्जरलैंड शामिल हैं."

स्रोत ने पुष्टि की कि आदित्य चोपड़ा द्वारा वैश्विक वायआरएफ प्रोजेक्ट 50 की योजना का मूल्यांकन करने के बाद इसकी घोषणा की जाएगी.

पढ़ें : मलयालम फिल्म 'अंजाम पथिरा' का रीमेक बनाएगा बॉलीवुड

उन्होंने कहा, "इस मौके को लेकर बड़ी योजनाएं हैं और उन्हें बड़े पैमाने पर लागू किया जाना है, लिहाजा यह देखना जरूरी है कि दुनिया कोरोना वायरस से कैसे बाहर निकल रही है. यह इस वैश्विक उत्सव की योजना को शुरू करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. हमें उम्मीद है कि आदित्य 2021 की शुरूआत में इस योजना की घोषणा करेंगे. उम्मीद है कि तब तक दुनिया को कोविड-19 वैक्सीन मिल जाएगा और लोग फिर से जश्न मनाने के मूड में आएंगे."

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.