ETV Bharat / sitara

यशपाल शर्मा ने किया बीकानेर थिएटर फेस्टिवल 2020 का उद्घाटन, बोले- जीवन का अभिन्न अंग है थियेटर

author img

By

Published : Mar 4, 2020, 11:55 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 7:50 AM IST

बीकानेर थियेटर फेस्टिवल का आगाज बुधवार को हुआ. पांच दिन तक चलने वाले फेस्टिवल में सिने अभिनेता यशपाल शर्मा ने शिरकत की. इस मौके पर यशपाल शर्मा ने कहा कि थियेटर उनके जीवन का अभिन्न अंग है.

yashpal sharma bikaner theatre festival 2020
yashpal sharma bikaner theatre festival 2020

बीकानेर : बुधवार को सिने अभिनेता यशपाल शर्मा ने बीकानेर में 4 से 8 मार्च तक आयोजित बीकानेर थिएटर फेस्टिवल 2020 का उद्घाटन किया.

इस अवसर पर फिल्म अभिनेता यशपाल शर्मा ने कहा कि थियेटर उनके जीवन का अभिन्न अंग है और आज वह जिस मुकाम पर हैं, सिर्फ थिएटर की बदौलत ही संभव हो सका है.

उन्होंने कहा कि कभी भी कलाकार को थिएटर से अलग नहीं होना चाहिए. वह फिल्म जगत में अत्यधिक व्यस्त हैं फिर भी अभी 11 नाटकों में रोल कर रहे हैं.

बीकानेर थिएटर फेस्टिवल 2020 का आयोजन अनुराग कला केंद्र, विरासत संवर्धन संस्थान, उत्तर पश्चिम रेलवे साहित्य संस्कृति एवं ललित कला संस्थान, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है.

उद्घाटन के पहले दिन पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा प्रायोजित नाटक तोमार डाके का मंचन हुआ. इसके बाद रितुपर्णा बिस्वास द्वारा लिखित नाटक एलादिदि का मंचन सुभेंदु भंडारी के निर्देशन में हुआ.

फेस्टिवल में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नाट्य निर्देशक भानू भारती, साहित्यकार डॉ. नंद किशोर आचार्य, डॉ. अर्जुन देव चारण मौजूद रहे. बीकानेर थिएटर फेस्टिवल को भानु भारती के रंगकर्म को समर्पित किया गया.

यशपाल शर्मा ने किया बीकानेर थिएटर फेस्टिवल 2020 का उद्घाटन, बोले- जीवन का अभिन्न अंग है थियेटर

इस मौके पर डॉ. नंदकिशोर आचार्य ने भानु भारती के व्यक्तित्व और रंगकर्म के संबंध में जानकारी दी तथा उन्हें एक आदर्श रंगधर्मी की संज्ञा दी.

एन एस डी के चेयरमैन डॉ अर्जुन देव चारण ने कहा कि बीकानेर थिएटर फेस्टिवल आज एक स्तरीय रंग पर्व का पर्याय बन गया है. थियेटर फेस्टिवल में देश के विभिन्न क्षेत्रों के पांच सौ रंगकर्मी सम्मिलित होते हैं, यह अपने आप में एक बहुत ही विशिष्ट पहचान है.

बीकानेर : बुधवार को सिने अभिनेता यशपाल शर्मा ने बीकानेर में 4 से 8 मार्च तक आयोजित बीकानेर थिएटर फेस्टिवल 2020 का उद्घाटन किया.

इस अवसर पर फिल्म अभिनेता यशपाल शर्मा ने कहा कि थियेटर उनके जीवन का अभिन्न अंग है और आज वह जिस मुकाम पर हैं, सिर्फ थिएटर की बदौलत ही संभव हो सका है.

उन्होंने कहा कि कभी भी कलाकार को थिएटर से अलग नहीं होना चाहिए. वह फिल्म जगत में अत्यधिक व्यस्त हैं फिर भी अभी 11 नाटकों में रोल कर रहे हैं.

बीकानेर थिएटर फेस्टिवल 2020 का आयोजन अनुराग कला केंद्र, विरासत संवर्धन संस्थान, उत्तर पश्चिम रेलवे साहित्य संस्कृति एवं ललित कला संस्थान, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है.

उद्घाटन के पहले दिन पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा प्रायोजित नाटक तोमार डाके का मंचन हुआ. इसके बाद रितुपर्णा बिस्वास द्वारा लिखित नाटक एलादिदि का मंचन सुभेंदु भंडारी के निर्देशन में हुआ.

फेस्टिवल में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नाट्य निर्देशक भानू भारती, साहित्यकार डॉ. नंद किशोर आचार्य, डॉ. अर्जुन देव चारण मौजूद रहे. बीकानेर थिएटर फेस्टिवल को भानु भारती के रंगकर्म को समर्पित किया गया.

यशपाल शर्मा ने किया बीकानेर थिएटर फेस्टिवल 2020 का उद्घाटन, बोले- जीवन का अभिन्न अंग है थियेटर

इस मौके पर डॉ. नंदकिशोर आचार्य ने भानु भारती के व्यक्तित्व और रंगकर्म के संबंध में जानकारी दी तथा उन्हें एक आदर्श रंगधर्मी की संज्ञा दी.

एन एस डी के चेयरमैन डॉ अर्जुन देव चारण ने कहा कि बीकानेर थिएटर फेस्टिवल आज एक स्तरीय रंग पर्व का पर्याय बन गया है. थियेटर फेस्टिवल में देश के विभिन्न क्षेत्रों के पांच सौ रंगकर्मी सम्मिलित होते हैं, यह अपने आप में एक बहुत ही विशिष्ट पहचान है.

Last Updated : Mar 5, 2020, 7:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.