ETV Bharat / sitara

यामी गौतम ने टीवी कॉमर्शियल से फिल्मों तक के सफर को किया याद - यामी गौतम का टीवी कॉमर्शियल से फिल्मों तक का सफर

यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए अपने टीवी कॉमर्शियल से फिल्मों तक के सफर को याद किया है. फोटो में उन्हे अभिनेत्री असिन के साथ बैकग्राउंड आर्टिस्ट के रूप में देखा जा सकता है.

Yami Gautam traces her journey from TVC to films
यामी गौतम ने टीवी कॉमर्शियल से फिल्मों तक के सफर को किया याद
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 6:10 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने टेलीविजन कॉमर्शियल के दिनों से हिंदी सिनेमा तक के अपने मौजूदा सफर को याद किया है. यामी ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्हें अभिनेत्री असिन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए देखा जा सकता है. उन्हें और असिन को बैकग्राउंड आर्टिस्ट के रूप में टीवीसी के लिए शूटिंग करते देखा जा सकता है. यामी साड़ी पहनी हुई हैं.

उन्होंने कहा, 'इस तस्वीर को देखकर खुशी महसूस होती है. यह मेरा जन्मदिन था और मेरी मां दूर बैठी हुई थी और सुबह से मेरा काम देख रही थी.'

यामी गौतम बैकग्राउंड आर्टिस्ट के रूप में
यामी गौतम बैकग्राउंड आर्टिस्ट के रूप में

इस बीच, यामी ने यह खबर साझा की कि उन्होंने अपनी आगामी हॉरर कॉमेडी फ्लिम 'भूत पुलिस' की शूटिंग पूरी कर ली है.

पढ़ें : जैसलमेर में शूट के दौरान यामी की 11 साल पूरानी यादें हुई ताजा

'भूत पुलिस' में यामी के साथ अली खान, जैकलीन फर्नांडीज अर्जुन कपूर और जावेद जाफरी नजर आएंगे. यह फिल्म पवन कृपलानी द्वारा निर्देशित है.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने टेलीविजन कॉमर्शियल के दिनों से हिंदी सिनेमा तक के अपने मौजूदा सफर को याद किया है. यामी ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्हें अभिनेत्री असिन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए देखा जा सकता है. उन्हें और असिन को बैकग्राउंड आर्टिस्ट के रूप में टीवीसी के लिए शूटिंग करते देखा जा सकता है. यामी साड़ी पहनी हुई हैं.

उन्होंने कहा, 'इस तस्वीर को देखकर खुशी महसूस होती है. यह मेरा जन्मदिन था और मेरी मां दूर बैठी हुई थी और सुबह से मेरा काम देख रही थी.'

यामी गौतम बैकग्राउंड आर्टिस्ट के रूप में
यामी गौतम बैकग्राउंड आर्टिस्ट के रूप में

इस बीच, यामी ने यह खबर साझा की कि उन्होंने अपनी आगामी हॉरर कॉमेडी फ्लिम 'भूत पुलिस' की शूटिंग पूरी कर ली है.

पढ़ें : जैसलमेर में शूट के दौरान यामी की 11 साल पूरानी यादें हुई ताजा

'भूत पुलिस' में यामी के साथ अली खान, जैकलीन फर्नांडीज अर्जुन कपूर और जावेद जाफरी नजर आएंगे. यह फिल्म पवन कृपलानी द्वारा निर्देशित है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.