मुंबई : इस वक्त पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी की वजह से सभी की जिंदगी थम सी गई है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी इसका बुरा असर पड़ा है. काफी वक्त से कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हुई है. हालांकि अब एक फिल्म की रिलीज हो जाने की चर्चा है. दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म कोरोना वायर के ऊपर ही बनी है.
इस फिल्म का नाम 'कोरोना जॉम्बीज' है. खबरों के मुताबिक इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 10 अप्रैल को रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म दुनिया की पहली फिल्म है, जो कोरोना वायरस पर बनाई गई है. फिल्म का निर्देशन चार्ल्स बैंड ने किया है.
कोरोना वायरस के कहर के बीच बनाई गई इस फिल्म को बनाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया है. फिल्म में Russell Coker, Cody Renee Cameron और Robin Sydney ने काम किया है.
यह फिल्म पूरी तरह कल्पना और फैंटेसी पर आधारित है. फिल्म में दिखाया गया है कि जो लोग कोरोना का शिकार हो रहे हैं वे मरने के बाद जॉम्बी बन जाते हैं.
निर्देशक ने फिल्म में थ्रिल और हॉरर दिखाने का प्रयास किया है. फिल्म में कई रियल सीन्स का भी प्रयोग किया गया है और कोरोना को लेकर बड़े लीडर्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस की रीयल फुटेज का भी उपयोग किया गया है.
फिल्म में दिखाया गया है कि कोरोना से लड़ने के लिए एक टीम तैयार की जाती है, जो एक तरफ कोरोना वायरस को खत्म करने की कोशिश करती है तो वहीं दूसरी तरफ जॉम्बीज से भी मुकाबला करती है. इस फिल्म में केवल तीन अभिनेताओं को ही मौका दिया गया है.
इसके साथ ही फिल्म में दो अन्य फिल्मों की फुटेज का इस्तेमाल किया गया है. इस फिल्म में जॉम्बीज vs स्ट्रिपर्स और हैल ऑफ द लिविंग डेड की फुटेज देखी जा सकती है. फिल्म की अवधि एक घंटे की है, और फिल्म को तैयार करने में करीब एक महीने का वक्त लगा है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">