ETV Bharat / sitara

सुशांत मामले में गवाहों के साथ हो सकती है अनहोनी : सुशांत के चचेरे भाई - sushant singh rajput death case

सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज सिंह बबलू ने दावा किया है कि गवाहों को धमकी दी जा रही है और मुंबई पुलिस उन्हें सुरक्षा भी नहीं दे रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से चीजें सामने आ रही हैं, उससे गवाह मारे जा सकते हैं.

Witnesses might get killed, claims Sushant's cousin Niraj Singh Babloo
सुशांत मामले में गवाहों के साथ हो सकती है अनहोनी : सुशांत के चचेरे भाई
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 1:06 PM IST

पटना : पटना के रहने वाले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में अब उनके परिजन सबूत मिटाने को लेकर आशंकित हैं.

सुशांत के चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू ने कहा कि इस मामले में सबूत मिटाए जा रहे हैं. उन्होंने तो यहां तक कहा कि इस मामले में गवाहों की हत्या की जा सकती है. गवाहों को धमकाया जा रहा है. भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि सामने आए गवाहों को पुलिस को सुरक्षा देनी चाहिए.

मीडिया के साथ मंगलवार को बातचीत में भाजपा विधायक नीरज ने कहा कि हम सभी लोगों को उम्मीद है कि सर्वोच्च न्यायालय जल्द ही इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को जांच का निर्देश देगी और जांच को सही दिशा मिलेगी और सब कुछ सामने आ जाएगा.

उन्होंने कहा कि यह हम लोगों की ही नहीं पूरे देश की इच्छा है.

सुशांत मामले में गवाहों के साथ हो सकती है अनहोनी : सुशांत के चचेरे भाई

इस मामले में सबूत मिटाए जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "सबूत मिटाने का प्रयास किया जा रहा है. यह आशंका मीडिया द्वारा भी व्यक्त किया जा रहा है. इसका ध्यान महाराष्ट्र पुलिस रखे."

उन्होंने गवाहों के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए कहा कि गवाहों को डराने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में मुंबई पुलिस सहयोग नहीं कर रही है, यह बात खुलकर सामने आ गई है फि र भी हम लोग चाहते हैं कि इस मामले में गवाहों को सुरक्षा दी जाए.

सुशांत के कथित आत्महत्या के दो महीने गुजर जाने के बाद भी अब तक इस मामले की जांच में कोई खास प्रगति नहीं हुई है. 15 जुलाई को इस मामले को लेकर सुशांत के पिता के. के. सिंह ने पटना के राजीव नगर थाना में मामला दर्ज करवाया था. बाद में इस मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर बिहार सरकार ने अनुशंसा कर दी.

पढ़ें : प्रभास की नई फिल्म का ऐलान, तानाजी के डायरेक्टर संग करेंगे काम

पटना में दर्ज मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने मामले को मुंबई स्थानांतरण करने को लेकर सर्वोच्च न्यायालय से गुहार लगाई है.

(इनपुट-आईएएनएस)

पटना : पटना के रहने वाले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में अब उनके परिजन सबूत मिटाने को लेकर आशंकित हैं.

सुशांत के चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू ने कहा कि इस मामले में सबूत मिटाए जा रहे हैं. उन्होंने तो यहां तक कहा कि इस मामले में गवाहों की हत्या की जा सकती है. गवाहों को धमकाया जा रहा है. भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि सामने आए गवाहों को पुलिस को सुरक्षा देनी चाहिए.

मीडिया के साथ मंगलवार को बातचीत में भाजपा विधायक नीरज ने कहा कि हम सभी लोगों को उम्मीद है कि सर्वोच्च न्यायालय जल्द ही इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को जांच का निर्देश देगी और जांच को सही दिशा मिलेगी और सब कुछ सामने आ जाएगा.

उन्होंने कहा कि यह हम लोगों की ही नहीं पूरे देश की इच्छा है.

सुशांत मामले में गवाहों के साथ हो सकती है अनहोनी : सुशांत के चचेरे भाई

इस मामले में सबूत मिटाए जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "सबूत मिटाने का प्रयास किया जा रहा है. यह आशंका मीडिया द्वारा भी व्यक्त किया जा रहा है. इसका ध्यान महाराष्ट्र पुलिस रखे."

उन्होंने गवाहों के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए कहा कि गवाहों को डराने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में मुंबई पुलिस सहयोग नहीं कर रही है, यह बात खुलकर सामने आ गई है फि र भी हम लोग चाहते हैं कि इस मामले में गवाहों को सुरक्षा दी जाए.

सुशांत के कथित आत्महत्या के दो महीने गुजर जाने के बाद भी अब तक इस मामले की जांच में कोई खास प्रगति नहीं हुई है. 15 जुलाई को इस मामले को लेकर सुशांत के पिता के. के. सिंह ने पटना के राजीव नगर थाना में मामला दर्ज करवाया था. बाद में इस मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर बिहार सरकार ने अनुशंसा कर दी.

पढ़ें : प्रभास की नई फिल्म का ऐलान, तानाजी के डायरेक्टर संग करेंगे काम

पटना में दर्ज मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने मामले को मुंबई स्थानांतरण करने को लेकर सर्वोच्च न्यायालय से गुहार लगाई है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.