ETV Bharat / sitara

Will Smith को लौटाना होगा ऑस्कर! होस्ट को मुक्का मारना पड़ गया महंगा?

94वें अकेडमी अवॉर्ड (Oscars 2022) में बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ को होस्ट को मुक्का जड़ने के लिए अवॉर्ड लौटाना पड़ेगा.

Will Smith
अकेडमी अवॉर्ड
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 1:22 PM IST

Updated : Mar 28, 2022, 1:28 PM IST

हैदराबाद : 94वें अकेडमी अवॉर्ड (Oscars 2022) के सभी विजेताओं के नाम का एलान हो चुका है. इस साल सेरेमनी में तगड़ा कॉम्पीटिशन देखने को मिला. साथ ही ऑस्कर के इतिहास में ऐसी घटना हुई, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी. दरअसल, सेरेमनी की शुरुआत में ही हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ ने शो के होस्ट क्रिस रॉक को लाइव प्रसारण में मुक्का जड़ दिया. बता दें, विल स्मिथ को इस साल बेस्ट एक्टर के लिए ऑस्कर मिला है. अब एक्टर को लेकर खबर आई है कि उनसे यह अवॉर्ड वापस लिया जा सकता है.

क्यों मारा क्रिस रॉक को मुक्का?

होस्टिंग के दौरान क्रिस रॉक ने विल स्थिम की पत्नी जेडा पिंकेट के गंजेपन को लेकर जोक किया था. ऐसे में होस्ट के सामने बैठे विल स्थिम ने अपना आपा खो दिया और स्टेज पर जाकर क्रिस के मुंह पर जोरदार मुक्का जड़ दिया. वहीं, शो में मौजूद और दुनियाभर में लाइव प्रसारण देख रहे सभी दर्शकों के लिए चौंकाने वाला वाकया था.

  • Will Smith punches Chris Rock for making a joke about his wife Jada Pinkett Smith at the #Oscars:

    “Keep my wife’s name out your f*****g mouth!” pic.twitter.com/VLoyNWBUnV

    — Pop Crave (@PopCrave) March 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लौटना पड़ सकता है अवॉर्ड

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विल स्मिथ को ऑस्कर लौटाना पड़ सकता है. क्योंकि ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस हर साल करता है. AMPAS के रूल्स के मुताबिक, यह सेरेमनी के कोड ऑफ कंडक्ट का सरासर उल्लंघन है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर अपना अवॉर्ड लौटाने से मना कर सकते हैं, लेकिन ऑरगेनाइजेशन इस पेचिदा स्थिति को कैसे हैंडल करता है, यह तो आगे ही पता चलेगा.

एक्टर को है पछतावा

इधर, ऑस्कर विजेता विल स्मिथ को अपने किए पर पछतावा हो रहा है. एक्टर ने अपनी इस हरकत के लिए क्रिस रॉक से माफी भी मांग ली है. बता दें, फिल्म 'किंग रिचर्ड' में शानदार अभिनय के लिए विल स्मिथ को बेस्ट एक्टर के ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है.

ये भी पढे़ं : Oscars 2022 : विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें भारत की झोली में क्या गिरा

हैदराबाद : 94वें अकेडमी अवॉर्ड (Oscars 2022) के सभी विजेताओं के नाम का एलान हो चुका है. इस साल सेरेमनी में तगड़ा कॉम्पीटिशन देखने को मिला. साथ ही ऑस्कर के इतिहास में ऐसी घटना हुई, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी. दरअसल, सेरेमनी की शुरुआत में ही हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ ने शो के होस्ट क्रिस रॉक को लाइव प्रसारण में मुक्का जड़ दिया. बता दें, विल स्मिथ को इस साल बेस्ट एक्टर के लिए ऑस्कर मिला है. अब एक्टर को लेकर खबर आई है कि उनसे यह अवॉर्ड वापस लिया जा सकता है.

क्यों मारा क्रिस रॉक को मुक्का?

होस्टिंग के दौरान क्रिस रॉक ने विल स्थिम की पत्नी जेडा पिंकेट के गंजेपन को लेकर जोक किया था. ऐसे में होस्ट के सामने बैठे विल स्थिम ने अपना आपा खो दिया और स्टेज पर जाकर क्रिस के मुंह पर जोरदार मुक्का जड़ दिया. वहीं, शो में मौजूद और दुनियाभर में लाइव प्रसारण देख रहे सभी दर्शकों के लिए चौंकाने वाला वाकया था.

  • Will Smith punches Chris Rock for making a joke about his wife Jada Pinkett Smith at the #Oscars:

    “Keep my wife’s name out your f*****g mouth!” pic.twitter.com/VLoyNWBUnV

    — Pop Crave (@PopCrave) March 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लौटना पड़ सकता है अवॉर्ड

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विल स्मिथ को ऑस्कर लौटाना पड़ सकता है. क्योंकि ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस हर साल करता है. AMPAS के रूल्स के मुताबिक, यह सेरेमनी के कोड ऑफ कंडक्ट का सरासर उल्लंघन है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर अपना अवॉर्ड लौटाने से मना कर सकते हैं, लेकिन ऑरगेनाइजेशन इस पेचिदा स्थिति को कैसे हैंडल करता है, यह तो आगे ही पता चलेगा.

एक्टर को है पछतावा

इधर, ऑस्कर विजेता विल स्मिथ को अपने किए पर पछतावा हो रहा है. एक्टर ने अपनी इस हरकत के लिए क्रिस रॉक से माफी भी मांग ली है. बता दें, फिल्म 'किंग रिचर्ड' में शानदार अभिनय के लिए विल स्मिथ को बेस्ट एक्टर के ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है.

ये भी पढे़ं : Oscars 2022 : विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें भारत की झोली में क्या गिरा

Last Updated : Mar 28, 2022, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.