मुंबई : अभिनेता ज़हीर इक़बाल और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के डेट करने की खबरें चर्चा में चल रही थीं. जिस पर एक्टर ज़हीर ने अपनी सफाई भी दी है.
हाल ही में ज़हीर और सोनाक्षी सिन्हा डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में आए थे और बताया जा रहा था कि ज़हीर और सोनाक्षी सिन्हा रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, ज़हीर ने इन खबरों को गलत बताया है और इन्हें अफवाह बताया है.
एक इंटरव्यू में ज़हीर ने इन खबरों पर खुलकर बात की. इन खबरों पर हंसते हुए ज़हीर ने कहा, 'डेटिंग की अफवाहें सुनकर मैं और सोनाक्षी काफी हंसे थे. मुझे लेकर यह पहली अफवाह थी, ऐसे में मुझे नहीं पताथा कि ऐसे प्रतिक्रिया देनी है. लोगों ने हमें देखा. सोनाक्षी और मैं एकदूसरे के साथ मजे कर रहे थे और किसी ने देखा और इस तरह की अफवाहें आना शुरूहो गईं.'
उन्होंने आगे बताया, 'जिस दिन ऐसा हुआ, उस दिन हमनें एक दूसरे को मैसेज किया कि हमें इस बारे में गूगल अलर्ट से नोटिफिकेशन आया है. सबसे अजीब बात यह है कि सोनाक्षी को पता था कि तब मैं किसे डेट कर रहा था.' हालांकि, बताया जा रहा है कि ज़हीर अभी सिंगल हैं और वह सोनाक्षी की जगह किसी और को डेट कर रहे थे. वहीं सलमान खान की अगली फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में उनकोकास्ट किए जाने की खबरों पर ज़हीर ने कुछ नहीं बोला.
पढ़ें- शूजित सिरकार ने पूछा लॉकडाउन के बाद फिल्मों में इंटीमेट सीन कैसे होंगे शूट?
बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के दोस्त के बेटे जहीर इकबाल नेपिछले साल प्रनूतन बहल के साथ फिल्म 'नोटबुक' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में प्रनूतन और जहीर दोनों की परफॉर्मेंस की काफी सराहना कीगई थी. हालांकि, अभी तक उनकी दूसरी फिल्म की जानकारी सामने नहीं आई है और एक्टर ने अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में बताना ठीक नहीं समझा.