हैदराबाद : देश में इन दिनों हिजाब का मुद्दा गरमाया हुआ है. यह मामला कर्नाटक में एक छात्रा के स्कूल में हिजाब पहनने से शुरू हुआ था जो देश के कोने-कोने में फैल चुका है. इस मुद्दे पर सोमवार को कोर्ट में सुनवाई होनी है. इस बीच बात करेंगे उन बॉलीवुड एक्ट्रेस की जिन्होंने फिल्मों में हिजाब और बुर्का पहना था. इस लिस्ट में बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड और टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट समेत कई दिग्गज अभिनेत्रियां शामिल हैं.
दीपिका पादुकोण
टॉल और खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस और डिमांडिंग एक्ट्रेस में से एक हैं. दीपिका ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान संग फिल्म 'ओम शांति ओम' (2007) से डेब्यू किया था. फिल्म के एक सीन में दीपिका पादुकोण को बुर्के में देखा गया था. फिल्म में यह सीन उस वक्त देखा जाता है, जब वह शाहरुख खान से गुपचुप मिलने जाती हैं.
आलिया भट्ट
बॉलीवुड में इन दिनों टॉप पर चल रहीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट की झोली में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 'ब्रह्मास्त्र' और पैन इंडिया फिल्म 'आरआरआर' जैसी मेगाबजट फिल्में हैं. आलिया ने दो ऐसी फिल्में की हैं, जिनमें वह हिजाब और बुर्का पहने नजर आई हैं. आलिया को फिल्म 'राजी' और गली बॉय में एक मुस्लिम लड़की के किरदार में देखा गया था. आलिया की ये दोनों ही फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आई थी.
दीया मिर्जा
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा और मोहित रैना स्टारर सीरीज 'काफिर' (2019) भारत-पाक संबंधों पर बनी सीरीज है. इस सीरीज में दीया मिर्जा ने एक प्रेग्नेंट पाकिस्तानी लड़की कायनाज का किरदार किया था, जो किसी कारण बॉर्डर पार कर भारत में पहुंच जाती हैं. इसके बाद उन्हें आतंकवादी समझ जेल में ढकेल दिया जाता है. इस सीरीज को दर्शकों ने दिल से लगाया और कलाकारों के अभिनय को खूब सराहा था.
विद्या बालन
अक्षय कुमार, इमरान खान और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म 'वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' (2013) में विद्या बालन ने कैमियो किया था. मिलन लूथरिया के डायरेक्शन में बनी फिल्म के एक गाने में विद्या गेस्ट रोल में दिखी थीं. इस सॉन्ग में विद्या को बुर्के में देखा गया था. बता दें, प्रोड्यूसर एकता कपूर के कहने पर विद्या ने फिल्म में कैमियो किया था.
कैटरीना कैफ
बॉलीवुड की एक और खूबसूरत और टॉल एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' और 'एक था टाइगर' में बुर्का पहना था. फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' में कैटरीना ने एक सीन में बुर्का पहना था और वहीं फिल्म 'एक था टाइगर' में कैटरीना कैफ को एक पाक जासूस के किरदार में देखा गया है, जिसमें वह कई मौके पर बुर्के में नजर आईं.
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा ने अपने फिल्मी करियर में एक से एक हिट और वैरायटी फिल्में दी है. प्रियंका भी उन एक्ट्रेस में शुमार हैं, जो फिल्म में बुर्का पहने नजर आई थीं. फिल्म सात खूब माफ में प्रियंका चोपड़ा ने बुर्का पहना था. फिल्म में प्रियंका ने नेगेटिव किरदार प्ले किया था.
श्रद्धा कपूर
बॉलीवुड की मिल्की ब्यूटी एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने फिल्म 'हसीना पारकर' में श्रद्धा कपूर ने डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना का किरदार निभाया था. पूरी फिल्म में श्रद्धा कभी हिजाब तो कभी बुर्का पहने नजर आती हैं.
तबू
90 के दशक की खूबसूरत और जबरदस्त अभिनय करने वालीं एक्ट्रेस तबू ने शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'हैदर' में गजल मीर नामक एक मुस्लिम लड़की का किरदार निभाया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब वाहवाही लूटी थी.
ये भी पढे़ं : कोविड-19 की वजह से IIFA अवार्ड 2022 पोस्टपोन, जानें अब कब होगा आयोजन