ETV Bharat / sitara

प्रोजेक्ट चुनते समय मैं ऐसी चीजें चुनता हूं जो मुझे सोने न दें : सुनील ग्रोवर - sunil grover on project selection

अभिनेता सुनील ग्रोवर थ्रिलर सीरीज 'सनफ्लावर' में नजर आनो वाले हैं. वहीं वे किस तरह के प्रोजेक्ट्स चुनते हैं इस पर उन्होंने चर्चा की. उन्होंने कहा कि वे ऐसे प्रोजेक्ट चुनते हैं जिनसे उनकी नींद उड़ जाए.

Sunil Grover
Sunil Grover
author img

By

Published : May 23, 2021, 3:33 PM IST

मुंबई : अभिनेता सुनील ग्रोवर ने 'सनफ्लावर' में अपनी भूमिका के लिए लगभग 8.1 किलो वजन कम किया है. उनकी ये थ्रिलर सीरीज जल्द रिलीज हो जाएगी.

उन्होंने अपनी नई परियोजना के बारे में बताते हुए कहा, यह 'तांडव' या इससे पहले की किसी भी चीज के साथ मैंने जो किया है, उससे बहुत अलग है. एक प्रोजेक्ट चुनते समय, मैं यह तय करता हूं कि मैं ऐसी चीजें चुनूं जो मेरी नींद उड़ा दें और शूटिंग से कुछ दिन पहले मुझे सोने न दें, और फिर मेरा काम धमाकेदार होता है.

उन्होंने अपने कैरेक्टर सोनू को 'रोमांचक' बताया है. साथ ही सुनील ने बाकी कलाकारों के बारे में कहा, हमें रणवीर शौरी, गिरीश कुलकर्णी, आशीष विद्यार्थी, मुकुल चड्ढा और शोनाली नागरानी जैसे कलाकारों में कुछ जबरदस्त कलाकार मिले, साथ ही मेरे निर्देशक विकास बहल ने बहुत ही जबरदस्त काम किया है.

पढ़ें :- एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने कैट योगा के बारे में किया मजेदार पोस्ट

शो में राधा भट्ट, आशीष कौशल, शोनाली नागरानी और सलोनी खन्ना भी शामिल हैं. सीरीज मुंबई में एक मध्यवर्गीय हाउसिंग सोसाइटी की कहानी बताती है जिसे सनफ्लावर कहा जाता है, जिसमें विचित्र पात्र हैं.

रिलायंस एंटरटेनमेंट एंड गुड कंपनी द्वारा निर्मित, श्रृंखला विकास बहल द्वारा लिखी गई है और राहुल सेनगुप्ता और बहल द्वारा सह-निर्देशित है. यह 11 जून से जी 5 पर स्ट्रीम होगा.

(आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेता सुनील ग्रोवर ने 'सनफ्लावर' में अपनी भूमिका के लिए लगभग 8.1 किलो वजन कम किया है. उनकी ये थ्रिलर सीरीज जल्द रिलीज हो जाएगी.

उन्होंने अपनी नई परियोजना के बारे में बताते हुए कहा, यह 'तांडव' या इससे पहले की किसी भी चीज के साथ मैंने जो किया है, उससे बहुत अलग है. एक प्रोजेक्ट चुनते समय, मैं यह तय करता हूं कि मैं ऐसी चीजें चुनूं जो मेरी नींद उड़ा दें और शूटिंग से कुछ दिन पहले मुझे सोने न दें, और फिर मेरा काम धमाकेदार होता है.

उन्होंने अपने कैरेक्टर सोनू को 'रोमांचक' बताया है. साथ ही सुनील ने बाकी कलाकारों के बारे में कहा, हमें रणवीर शौरी, गिरीश कुलकर्णी, आशीष विद्यार्थी, मुकुल चड्ढा और शोनाली नागरानी जैसे कलाकारों में कुछ जबरदस्त कलाकार मिले, साथ ही मेरे निर्देशक विकास बहल ने बहुत ही जबरदस्त काम किया है.

पढ़ें :- एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने कैट योगा के बारे में किया मजेदार पोस्ट

शो में राधा भट्ट, आशीष कौशल, शोनाली नागरानी और सलोनी खन्ना भी शामिल हैं. सीरीज मुंबई में एक मध्यवर्गीय हाउसिंग सोसाइटी की कहानी बताती है जिसे सनफ्लावर कहा जाता है, जिसमें विचित्र पात्र हैं.

रिलायंस एंटरटेनमेंट एंड गुड कंपनी द्वारा निर्मित, श्रृंखला विकास बहल द्वारा लिखी गई है और राहुल सेनगुप्ता और बहल द्वारा सह-निर्देशित है. यह 11 जून से जी 5 पर स्ट्रीम होगा.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.