मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी मुखर हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने अपना ट्विटर अकाउंट बनाया है. जहां वह हर मुद्दे को लेकर आवाज उठाती हैं.
फिलहाल कंगना बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर अपनी बात रख रही हैं.
कुछ देर पहले कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री में फैली कुरीतियों को आतंकवाद का नाम देते हुए एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा, 'हमें विभिन्न आतंकियों से इंडस्ट्री को बचाने की जरूरत है- भाई-भतीजावाद आतंकवाद, ड्रग्स माफिया आतंकवाद, लिंगभेद आतंकवाद, धार्मिक और क्षेत्रीय आतंकवाद, विदेशी फिल्मों का आतंकवाद, पाइरेसी आतंकवाद, मजदूरों के शोषण से जुड़ा आतंकवाद, प्रतिभा के शोषण का आतंकवाद.'
एक दूसरे ट्वीट में वह लिखती हैं, 'डब की गईं क्षेत्रीय फिल्मों को ज्यादातर पूरे भारत में रिलीज नहीं किया जाता है लेकिन डब की गईं हॉलीवुड फिल्मों को रिलीज किया जाता है. यह चिंताजनक है. कारण अधिकांश हिंदी फिल्मों की गुणवत्ता है और थिएटर स्क्रीन पर उनके एकाधिकार ने भी हॉलीवुड फिल्मों के लिए आकांक्षात्मक कल्पना पैदा की है.'
कंगना रनौत ने किसान बिल का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, 'वो जो दिन रात किसानों की दुर्दशा का शोर मचाते थे, वही आज देशहित में किसानों के सशक्तिकरण,आत्मनिर्भर बनाने वाले बिल का बहिष्कार कर, सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को रोकना चाहते हैं. इन दुखी लोगों के दुःख शायद कभी ख़त्म नहीं होंगे.'
पढ़ें : अनुराग कश्यप का रवि किशन पर आरोप, बोले-'रवि पहले स्मोक करते थे वीड'
इसके अवाला बॉलीवुड पर तंज कसते हुए कंगना ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "लोगों का यह मानना गलत है कि भारत की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री हिंदी फिल्म इंडस्ट्री है. तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री ने सबसे ऊंचा मुकाम बना लिया है और अब यह कई भाषाओं में पूरे भारत के लिए फिल्में बना रही है. कई हिंदी फिल्में हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में शूट हो रही हैं."