हैदराबाद : अभिनेता आमिर खान ने 15 मार्च को अपने फैंस को जानकारी दी थी कि उन्होंने सोशल मीडिया को छोड़ने का फैसला किया है. जब हाल ही में अभिनेता एक फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे, उनसे सोशल मीडिया छोड़ने के पीछे का कारण मीडिया द्वारा पूछा गया. इस पर उन्होंने मीडिया से कहा कि वे इसके पीछे अपनी थ्योरी न लगाएं.
पढ़ें : आमिर 'लाल सिंह चड्ढा' के आखिरी शेड्यूल को कारगिल में करेंगे शूट
बता दें कि आमिर मंगलवार रात को अपने करीबी दोस्त अमीन हाजी की फिल्म कोई जाने ना की स्क्रीनिंग अटेंड करने गए थे, जहां उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. सोशल मीडिया को अलविदा कहने पर उन्होंने कहा, ' मैं अपनी धुनकी में रहता हूं. सोशल मीडिया पर हूं कहां? मुझे लगा ऐसे भी कुछ डालता नहीं हूं. अब मैं मीडिया के जरिए ही अपने दर्शकों से बात कर पाउंगा, तो आप लोगों को तो खुश होना चाहिए.'
पढ़ें : गुरु दत्त की बायोपिक में नजर आ सकते हैं आमिर खान !
गौरतलब है कि आमिर ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया था, जिसमें बताया था कि उन्होंने सोशल मीडिया छोड़ने का फैसला किया है. साथ में यह भी सूचित किया कि उनके बारे में अपडेट जानने के लिए उनके प्रोडक्शन हाउस के इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करें.