हैदराबाद : 2019 लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपिक ने भी सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है. इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता उमंग कुमार ने किया है. एसे में बायेपिक से जुड़े ओबेरॉय के इस फिल्म में 9 लुक्स सामने आए हैं.
बता दें कि विवेक ओबेरॉय बहुत जल्द भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही फिल्म में नजर आने वाले है. इस फिल्म में उनका किरदार नरेंद्र मोदी का होगा. पिछले काफी समय से ये फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है.
ट्रेड एनालिस्ट ने ट्वीट के जरिए ओबेरॉय के 9 लुक्स का खुलासा किया है. जी हां....उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है. जिसमें विवेक ओबेरॉय 9 अलग- अलग गेटअप में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म के इस पोस्टर को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- "#PMNarendraModi की बायोपिक में विवेक आनंद ओबेरॉय अलग अंदाज में... ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित... संदीप सिंह, सुरेश ओबेरॉय और आनंद पंडित द्वारा निर्मित...12 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी."
बता दें कि ये फिल्म पहले 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसके रिलीज डेट में बदलाव करते हुए फिल्म मेकर्स इस फिल्म को 12 अप्रैल करने वाले है. इसकी जानकरी निर्देशन ओमंग कुमार ने खुद सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए दी थी.
नरेंद्र मोदी के जीवन पर फिल्म बनाने से पहले ओमंग कुमार ने सरबजीत और मैरी कॉम जैसी फिल्मों को बनाया है. ये दोनों फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आई थी हैं. सूत्रों के मुताबिक ये फिल्म 23 भाषाओं में देश भर में रिलीज की जाएगी.
एक तरफ जहां विवेक ओबेरॉय नरेंद्र मोदी की भूमिका में दिखाई देंगे. वहीं दूसरी तरफ अमित शाह का दमदार किरदार अभिनेता मनोज जोशी निभाएंगे. अभिनेत्री जरीना वहाब उनकी मां हीराबेन के रोल में दिखाई देंगी.