मुंबई: प्रियंका चोपड़ा ने गुरुवार को जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि एक संपन्न लोकतंत्र में, शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा "गलत" है.
बाकी बॉलीवुड सितारों की तरह 37 वर्षीय अभिनेत्री ने बुधवार शाम को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध में छात्रों के खिलाफ हिंसा पर प्रतिक्रिया दी.
छात्रों द्वारा हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस ने जामिया मिलिया परिसर में प्रदर्शन किया.
"हर बच्चे के लिए शिक्षा हमारा सपना है. शिक्षा वह है जिसने उन्हें स्वतंत्र रूप से सोचने के लिए सशक्त बनाया है. हमने उनकी ऐसी ही परवरिश की है ताकि वह आवाज उठा सकें.
प्रियंका ने बुधवार को टवीट किया, "एक संपन्न लोकतंत्र में, शांति से उठाई गई आवाज को हिंसा के साथ मिलाना गलत है. हर आवाज़ मायने रखती है और प्रत्येक आवाज़ भारत को बदलने की दिशा में काम करेगी.
- — PRIYANKA (@priyankachopra) December 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 18, 2019
">— PRIYANKA (@priyankachopra) December 18, 2019