ETV Bharat / sitara

विद्युत जामवाल ने बैलगाड़ी खींचने के लिए रॉ एनीमल स्ट्रेंग्थ का किया प्रयोग - Vidyut jammwal

अपनी फिटनेट के लिए मशहूर अभिनेता विद्युत जामवाल अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें बैलगाड़ी खींचते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, "अपने कुदरती रॉ एनीमल स्ट्रेंग्थ का प्रयोग करें.

Vidyut jammwal uses raw animal strength to pull a bullock cart
विद्युत जामवाल ने बैलगाड़ी खींचने के लिए रॉ एनीमल स्ट्रेंग्थ का किया प्रयोग
author img

By

Published : May 9, 2020, 8:13 PM IST

मुंबई : सुपरफिट विद्युत जामवाल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि लॉकडाउन हो या न हो वह किसी भी शारीरिक चुनौती को स्वीकार करने के लिए हमेशा तैयार हैं.

अभिनेता द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में विद्युत को स्वयं एक बैलगाड़ी खींचते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, "अपने कुदरती रॉ एनीमल स्ट्रेंग्थ का प्रयोग करें. हैशटैगट्रेनलाइकविद्युतजामवाल. वीडियो में वह एक भरी हुई बैलगाड़ी को अपने दम पर खींच कर ले जा रहे हैं."

वीडियो पर हैशटैग इस तथ्य को संदर्भित करता है कि विद्युत एक देहाती दिनचर्या के साथ अपने लॉकडाउन दिनों को गुजार रहे हैं और कलारीपयट्टू के प्राचीन मार्शल आर्ट फॉर्म का अभ्यास कर रहे हैं.

उनके इस वीडियो पर प्रशंसकों ने खूब तारीफ की है.

एक ने कॉमेंट किया, "भाई तुम अलग हो, तुम्हारे जैसा कोई नहीं है भारत में."

वहीं अन्य ने कमेंट किया, "वाह सर."

दूसरे ने कॉमेंट किया, "देसी भारतीय वर्कआउट."

पढ़ें- मदर्स डे पर सभी माओं को एक गीत समर्पित करेंगे आयुष्मान खुराना

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई : सुपरफिट विद्युत जामवाल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि लॉकडाउन हो या न हो वह किसी भी शारीरिक चुनौती को स्वीकार करने के लिए हमेशा तैयार हैं.

अभिनेता द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में विद्युत को स्वयं एक बैलगाड़ी खींचते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, "अपने कुदरती रॉ एनीमल स्ट्रेंग्थ का प्रयोग करें. हैशटैगट्रेनलाइकविद्युतजामवाल. वीडियो में वह एक भरी हुई बैलगाड़ी को अपने दम पर खींच कर ले जा रहे हैं."

वीडियो पर हैशटैग इस तथ्य को संदर्भित करता है कि विद्युत एक देहाती दिनचर्या के साथ अपने लॉकडाउन दिनों को गुजार रहे हैं और कलारीपयट्टू के प्राचीन मार्शल आर्ट फॉर्म का अभ्यास कर रहे हैं.

उनके इस वीडियो पर प्रशंसकों ने खूब तारीफ की है.

एक ने कॉमेंट किया, "भाई तुम अलग हो, तुम्हारे जैसा कोई नहीं है भारत में."

वहीं अन्य ने कमेंट किया, "वाह सर."

दूसरे ने कॉमेंट किया, "देसी भारतीय वर्कआउट."

पढ़ें- मदर्स डे पर सभी माओं को एक गीत समर्पित करेंगे आयुष्मान खुराना

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.