मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने बताया कि फिल्मफेयर अवार्ड उनके लिए स्पेशल क्यों है? उन्हें 'पा' के लिए पहला फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला और कार्यक्रम के मंच पर पति सिद्धार्थ रॉय कपूर से मिलवाया गया.
पढ़ें: जब आप अवॉर्ड जीतते हैं, तो सब कुछ अच्छा लगता है : विद्या बालन
अभिनेत्री ने उस पल को याद करते हुए बताया कि, 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए मेरा पहला फिल्मफेयर पुरस्कार 'पा' के लिए था, जो कि अविश्वसनीय था. मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं कर पाऊंगी.'
मैं आपके साथ एक बात साझा करना चाहूंगी. मैंने पुरस्कार लिया और एक थैंक्यू स्पीच दी. मैं मंच से नीचे आई और जिस व्यक्ति से मेरा परिचय हुआ था, वह अब मेरे पति हैं.'
उस समय बैक स्टेज मुझे सिद्धार्थ रॉय कपूर से मिलवाया गया और मुझे इस बात का बिल्कुल भी आइडिया नहीं था कि हम कुछ सालों में शादी करने वाले हैं. इस वजह से मेरे लिए फिल्मफेयर बहुत खास है.'
बात करें 'पा' फिल्म की तो उसमें 12 वर्षीय लड़के (अमिताभ बच्चन द्वारा अभिनीत) की कहानी सुनाई गई है. जिसका नाम ऑरो है और वह 13 साल का हंसता-खेलता इंटेलिजेंट बच्चा है. लेकिन 'प्रागेरिया' नाम की बीमारी का शिकार है. ऑरो की बीमारी ऐसी है जिसमें इंसान अपनी उम्र से पांच-छह गुना बड़ा दिखाई देता है. जाहिर है, ये समस्या पूरे परिवार के लिए एक दैवीय आपदा जैसी है.
फिल्म में, अभिषेक बच्चन ने बिग बी के पिता की भूमिका निभाई, जबकि विद्या बालन उनकी मां के रूप में देखी गईं.
'पा' की कहानी बॉलीवुड की दूसरी कहानियों से हट कर है. ये एक इमोशनल मेलोड्रामा है. जिसकी कहानी पिता और पुत्र के भावुक संबंधों पर आधारित है. .