ETV Bharat / sitara

ऑस्कर की रेस में शामिल विद्या बालन की फिल्म 'नटखट' - 2021 के ऑस्कर

बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में विजेता बनने के बाद विद्या बालन द्वारा निर्मित और शान व्यास द्वारा निर्देशित 'नटखट' को साल 2021 के ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया है.

Vidya Balan's Short Film 'Natkhat' in  Oscars 2021 Race
ऑस्कर की रेस में शामिल विद्या बालन की फिल्म 'नटखट'
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 4:59 PM IST

मुंबई : रॉनी स्क्रूवाला व विद्या बालन द्वारा निर्मित और शान व्यास द्वारा निर्देशित 'नटखट' 33 मिनट लंबी शार्ट फिल्म को साल 2021 के ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया है.

'नटखट' एक ऐसी कहानी जहां एक मां (विद्या बालन) का ध्यान अपने स्कूल जाने वाले बेटे सोनू (सानिका पटेल) पर जाता है, जो अपने परिवार के पुरुषों की तरह ही दूसरे लिंग के प्रति दुराचार और अपमान की भावना रखता है. इस फिल्म के साथ निर्माता बनीं विद्या बालन फिल्म में एक गृहिणी की भूमिका निभाई है. फिल्म में मां-बेटे के खूबसूरत रिश्ते को दिखाया गया है, जिसमें कई सारे उथल-पुथल के साथ एक सुखद स्पर्श भी होता है.

साल 2020 में कोविड-19 महामारी के चलते 'नटखट' को दुनिया भर के कई प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में इसकी वर्चुअली स्क्रीनिंग की गई. ट्रिबेका के वी आर वन: ए ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल (2 जून 2020) में इसका वल्र्ड प्रीमियर किया गया था. जिसके बाद इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट (15-20 जुलाई, 2020) में इसकी स्क्रीनिंग की गई थी. यह फिल्म जर्मन स्टार ऑफ इंडिया अवार्ड को भी अपने नाम करने में सफल रही.

इस शॉर्ट फिल्म को लंदन और बर्मिघम में लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल (17-20 सिंतबर 2020), साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल -ऑरलैंडो/फ्लोरिडा फिल्म फेस्टिवल (10-11 अक्टूबर, 2020) के लिए भी आमंत्रित किया गया था और मेलबर्न में इंडियन फिल्म फेस्टिवल (16-23 अक्टूबर 2020) की शुरुआत कभी इसी फिल्म से हुई थी.

बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल (7 नवंबर, 2020) में 'नटखट' को विजेता घोषित किया गया था और इसे साल 2021 के ऑस्कर के लिए भी नामांकित किया गया है.

विद्या बालन ने कहा, ' ऑस्कर के लिए फिल्म को चुने जाने से बेहद खुश हूं. यह फिल्म मेरे काफी करीब है क्योंकि इसने मुझे एक कलाकार और निर्माता की दोहरी भूमिकाएं निभाने का मौका दिया है.

पढ़ें : हिमाचल घूमने आईं एक्ट्रेस विद्या बालन ने की बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिं

'नटखट' कुप्रथाओं के सामाजिक खतरे के खिलाफ एक संभावित समाधान के विचार को पुष्ट करता है.यह दिखाता है कि घर पर बच्चे का पालन-पोषण ही वास्तविक रूप से शिक्षा की शुरुआत है.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : रॉनी स्क्रूवाला व विद्या बालन द्वारा निर्मित और शान व्यास द्वारा निर्देशित 'नटखट' 33 मिनट लंबी शार्ट फिल्म को साल 2021 के ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया है.

'नटखट' एक ऐसी कहानी जहां एक मां (विद्या बालन) का ध्यान अपने स्कूल जाने वाले बेटे सोनू (सानिका पटेल) पर जाता है, जो अपने परिवार के पुरुषों की तरह ही दूसरे लिंग के प्रति दुराचार और अपमान की भावना रखता है. इस फिल्म के साथ निर्माता बनीं विद्या बालन फिल्म में एक गृहिणी की भूमिका निभाई है. फिल्म में मां-बेटे के खूबसूरत रिश्ते को दिखाया गया है, जिसमें कई सारे उथल-पुथल के साथ एक सुखद स्पर्श भी होता है.

साल 2020 में कोविड-19 महामारी के चलते 'नटखट' को दुनिया भर के कई प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में इसकी वर्चुअली स्क्रीनिंग की गई. ट्रिबेका के वी आर वन: ए ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल (2 जून 2020) में इसका वल्र्ड प्रीमियर किया गया था. जिसके बाद इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट (15-20 जुलाई, 2020) में इसकी स्क्रीनिंग की गई थी. यह फिल्म जर्मन स्टार ऑफ इंडिया अवार्ड को भी अपने नाम करने में सफल रही.

इस शॉर्ट फिल्म को लंदन और बर्मिघम में लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल (17-20 सिंतबर 2020), साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल -ऑरलैंडो/फ्लोरिडा फिल्म फेस्टिवल (10-11 अक्टूबर, 2020) के लिए भी आमंत्रित किया गया था और मेलबर्न में इंडियन फिल्म फेस्टिवल (16-23 अक्टूबर 2020) की शुरुआत कभी इसी फिल्म से हुई थी.

बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल (7 नवंबर, 2020) में 'नटखट' को विजेता घोषित किया गया था और इसे साल 2021 के ऑस्कर के लिए भी नामांकित किया गया है.

विद्या बालन ने कहा, ' ऑस्कर के लिए फिल्म को चुने जाने से बेहद खुश हूं. यह फिल्म मेरे काफी करीब है क्योंकि इसने मुझे एक कलाकार और निर्माता की दोहरी भूमिकाएं निभाने का मौका दिया है.

पढ़ें : हिमाचल घूमने आईं एक्ट्रेस विद्या बालन ने की बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिं

'नटखट' कुप्रथाओं के सामाजिक खतरे के खिलाफ एक संभावित समाधान के विचार को पुष्ट करता है.यह दिखाता है कि घर पर बच्चे का पालन-पोषण ही वास्तविक रूप से शिक्षा की शुरुआत है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.