मुंबईः अभिनेत्री विद्या बालन के लिए 2020 की शुरुआत उनके 41वें जन्मदिन के साथ हुई. विद्या ने अपने इस खास दिन को अपने फैंस के साथ सेलिब्रेट करने का फैसला लिया और इसके लिए वक्त भी निकाला.
विद्या ने अपने नन्हें फैंस के साथ फोटोज खिंचवाईं और अन्य फैंस के तोहफे स्वीकार किए. विद्या अपनी शिमरी ड्रेस के साथ प्लगइन नेकलाइन में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. खुले बालों ने लॉ मेक-अप टच के साथ अभिनेत्री को पर्फेक्ट ब्यूटीफुल लुक दिया.
'द डर्टी पिक्चर' फेम अभिनेत्री विद्या वर्कफ्रंट पर आने वाली फिल्म 'शकुंतला देवी' में नजर आएंगी.
दुनिया ने शकुंतला देवी के अद्भुत गुण को 5 साल की उम्र में ही अनुभव कर लिया था. उन्होंने उस समय 18 वर्षीय छात्र के गणित की समस्या हल की थी. उन्होंने कोई औपचारिक शिक्षा हासिल नहीं की थी, लेकिन उनके नंबर टैलेंट्स ने उन्हें 1982 के गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में स्थान दिलवाया था.
पढ़ें- हैप्पी बर्थडे विद्या बालन, इन बातों से अभिनेत्री बनीं बेहद खास...
मैथ्स जीनियस शकुंतला देवी के बारे में विद्या बालन ने पहले कहा था कि वह ह्यूमन कंप्यूटर शकुंतला देवी का कैरेक्टर बड़े पर्दे पर निभाने के लिए बेहद उत्सुक हैं. उन्होंने कहा था, 'शकुंतला देवी ऐसा व्यक्तित्व हैं जिन्होंने खुद की पहचान बनाई, उनकी एक स्ट्रॉंग फेमिनिस्ट आवाज है और उन्होंने बताया कि कामयाबी कभी भी आपके कदम चूम सकती है. लेकिन जिसने मुझे सबसे ज्यादा आकर्षित किया वह यह था कि सामान्य तौर पर आप फन को मैथ के साथ नहीं जोड़ते हैं... और उन्होंने इस मान्यता को पूरी तरह पलट दिया.'
गणितज्ञ होने के अलावा शकुंतला देवी एक ज्योतिषी, कुकबुक लेखक और एक उपन्यास लेखिका भी थीं. उन्होंने अपने गणित के विचारों को कॉलेज में, थिएटर्स में, रेडियो और टेलीविजन पर पेश करने के लिए दुनिया भर की यात्राएं की. उन्होंने 'द वर्ल्ड ऑफ होमोसेक्सुअल्स' नामक किताब भी लिखी.