मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल के इंस्टाग्राम पर 90 लाख फॉलोअर्स पूरे हो गए हैं. विक्की ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा की है.
अभिनेता ने इस सूचना को साझा करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी भावनाएं व्यक्त की.
उन्होंने कैप्शन में लिखा, "परिवार बढ़ रहा है. 90 लाख."
विक्की ने बीते दिन एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह वीणा बजाते नजर आए थे.
- View this post on Instagram
Another one from the lot... an attempt at Raag Yaman. Miss these sessions. 🤓 . #SaraswatiVeena #9M 🎁
">
इससे पहले 15 अगस्त के दिन भी विक्की ने वीणा पर अपनी फिल्म 'राजी' के गाने 'ऐ वतन आबाद रहे तू' की धुन बजाते हुए भी एक वीडियो पोस्ट किया था.
- View this post on Instagram
Ae Watan, Watan mere, abaad rahe Tu! 🇮🇳 . . शुक्रिया @radhikaveenasadhika ji. 😊🙏
">
अभिनेता को आखिरी बार भानु प्रताप सिंह निर्देशित फिल्म 'भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप' में देखा गया था. वह शूजीत सरकार की फिल्म 'सरदार उधम सिंह' में नजर आएंगे.
इनपुट-आईएएनएस