मुंबई: पिछले साल जब फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका में विक्की कौशल का पहला लुक सामने आया था, हम सभी स्तब्ध रह गए थे.
वहीं अब मानेकशॉ की पुण्यतिथि के अवसर पर बायोपिक के निमार्ताओं ने विक्की कौशल का एक अन्य लुक रिलीज कर दिया है. इस लुक के साथ उन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
आरएसवीपी मूवीज से लेकर निर्माता रोनी स्क्रूवाला, निर्देशक मेघना गुलजार और अभिनेता विक्की कौशल सभी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से नया लुक साझा किया है जिसने एक बार फिर हम सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है.
विक्की ने अपना नया मानेकशॉ लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'एक बहुत बड़ा सम्मान और उससे भी बड़ी जिम्मेदारी. FieldMarshalSamManekshaw.'
- View this post on Instagram
A huge honour and an even bigger responsibility. #FieldMarshalSamManekshaw
">
अभिनेता के लुक की फैंस ने तो तारीफ की ही, दीया मिर्जा, अमोल पराशर, अमृता खानविलकर आदि सितारों ने भी कमेंट बॉक्स में सहाना की.
विक्की ने इंस्टाग्राम पर ही ट्रिब्यूट वीडियो शेयर किया जो की ओरिजिन सैम मानेकशॉ की छवि के साथ है और आखिर में अभिनेता का लुक है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- कंगना ने ली चीनी सामान का बहिष्कार करने की शपथ, लोगों से कहा- 'आत्मनिर्भर बनिए'
अभिनेता विक्की कौशल जल्द मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित बायोपिक में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाएंगे. फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला द्वारा किया जाएगा.
(इनपुट्स- आईएएनएस)