हैदराबाद : बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी इन्जॉय कर रहे हैं. विक्की ने बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को अपनी हाउस वाइफ बनाया है. एक्टर ने शुक्रवार को पत्नी कैटरीना कैफ के हाथ का बना हलवा भी खाया. अब एक्टर शादी के एक हफ्ते बाद काम पर लौट गये हैं. फैंस विक्की को देख तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
विक्की कौशल शुक्रवार की शाम मुंबई में स्पॉट हुए. विक्की ने व्हाइट रंग की टीशर्ट और डेनिम पहनी हुई है और मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. एक्टर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. विक्की कौशल की इन तस्वीरों पर फैंस चुटकी भी ले रहे हैं और कह रहे हैं कि एक्टर के चेहरे पर शादी का ग्लो दिख रहा है. इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि विक्की अभी किस फिल्म के लिए बाहर निकले हैं.
वहीं, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अब घर-गृहस्थी में बिजी हो गए हैं. कैटरीना ससुराल में सास-ससुर का पूरा ध्यान रख रही हैं. अब शादी के बाद एक हफ्ते बाद कौशल परिवार की बहू कैटरीना की शुक्रवार को 'चौंका चढ़ाने' की रस्म हुई.
एक्ट्रेस ने किचन में एंट्री करते ही ससुरालवालों को अपने हाथ से सूजी का हलवा बनाकर खिलाया. एक्ट्रेस ने इसकी एक झलक सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए भी छोड़ी. विक्की ने भी अपनी नई-नवेली दुल्हन के हाथ का हलवा जमकर खाया और तारीफ भी की.
विक्की कौशल ने एक कटोरी हलवे की तस्वीर अपनी इंस्टास्टोरी पर शेयर की है. साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'अब तक का सबसे बेस्ट हलवा'. अब कपल के फैंस दोनों के इस देसी अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं : कैटरीना कैफ ने ससुराल में की 'चौंका चढ़ाने' की रस्म, सास-ससुर के लिए बनाया हलवा