ETV Bharat / sitara

वेटरन ओडिया फिल्म अभिनेता बिजय मोहंती का निधन - बिजय मोहंती फिल्में

ओडिया फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता बिजय मोहंती दुनिया को अलविदा कह गए. अभिनेता का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. हृदय संबंधी बीमारियों के चलते उन्हें भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां सोमवार को अभिनेता ने अंतिम सांस ली.

actor Bijay Mohanty passes away
actor Bijay Mohanty passes away
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 10:34 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 10:47 PM IST

भुवनेश्वर: ओडिया फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता बिजय मोहंती अब नहीं रहे. अभिनेता को हृदय संबंधी बीमारियों के इलाज के लिए आज शाम भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के अधिकारियों ने सोमवार को अभिनेता के निधन की जानकारी दी.

हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाज के बाद, अभिनेता को 14 जून को आईसीयू सुविधा के साथ एक एम्बुलेंस के माध्यम से भुवनेश्वर लौटा दिया गया था. भुवनेश्वर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

70 वर्षीय बिजय मोहंती का पिछले चार दशकों में ओडिया फिल्मों में अभिनेता के रूप में एक सफल करियर है. 1977 की फिल्म नागाफास से अपने करियर की शुरुआत करते हुए, उन्होंने सौ से अधिक फिल्में की हैं.

बिजय ने कई हिट फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें चिलिका टायरी, जग हटारे पगहा, स्वप्न सागर, डंडा बालुंगा, जननी और पंजुरी भिटारे साड़ी शामिल हैं.

actor Bijay Mohanty passes away
अभिनेता बिजय मोहंती (फाइल फोटो)

1950 में जन्में मोहंती ने अपने स्कूली दिनों में ही एम के सी हाई स्कूल में पढ़ाई के दौरान अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. बीए से स्नातक होने के बाद, उन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में प्रवेश लिया. वह एनएसडी से सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए और दिल्ली के थिएटर्स में अभिनय करना शुरू किया.

सिनेमा में करियर बनाने से पहले बिजय मोहंती ने कई प्ले डायरेक्ट किए हैं. उनकी पहली फिल्म Chilika Tire को नेशनल अवॉर्ड मिला था.

मोहंती ने ओडिया फिल्म अभिनेत्री तंद्रा रे से शादी की थी और इस जोड़ी ने कई ओडिया फिल्मों में साथ काम किया है.

मोहंती राजनीति का भी हिस्सा रह चुके हैं. 2014 के चुनावों के बाद उन्होंने राजनीति से सन्यांस ले लिया था.

भुवनेश्वर: ओडिया फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता बिजय मोहंती अब नहीं रहे. अभिनेता को हृदय संबंधी बीमारियों के इलाज के लिए आज शाम भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के अधिकारियों ने सोमवार को अभिनेता के निधन की जानकारी दी.

हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाज के बाद, अभिनेता को 14 जून को आईसीयू सुविधा के साथ एक एम्बुलेंस के माध्यम से भुवनेश्वर लौटा दिया गया था. भुवनेश्वर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

70 वर्षीय बिजय मोहंती का पिछले चार दशकों में ओडिया फिल्मों में अभिनेता के रूप में एक सफल करियर है. 1977 की फिल्म नागाफास से अपने करियर की शुरुआत करते हुए, उन्होंने सौ से अधिक फिल्में की हैं.

बिजय ने कई हिट फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें चिलिका टायरी, जग हटारे पगहा, स्वप्न सागर, डंडा बालुंगा, जननी और पंजुरी भिटारे साड़ी शामिल हैं.

actor Bijay Mohanty passes away
अभिनेता बिजय मोहंती (फाइल फोटो)

1950 में जन्में मोहंती ने अपने स्कूली दिनों में ही एम के सी हाई स्कूल में पढ़ाई के दौरान अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. बीए से स्नातक होने के बाद, उन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में प्रवेश लिया. वह एनएसडी से सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए और दिल्ली के थिएटर्स में अभिनय करना शुरू किया.

सिनेमा में करियर बनाने से पहले बिजय मोहंती ने कई प्ले डायरेक्ट किए हैं. उनकी पहली फिल्म Chilika Tire को नेशनल अवॉर्ड मिला था.

मोहंती ने ओडिया फिल्म अभिनेत्री तंद्रा रे से शादी की थी और इस जोड़ी ने कई ओडिया फिल्मों में साथ काम किया है.

मोहंती राजनीति का भी हिस्सा रह चुके हैं. 2014 के चुनावों के बाद उन्होंने राजनीति से सन्यांस ले लिया था.

Last Updated : Jul 20, 2020, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.