हैदराबाद : कन्नड़ की जानी-मानी अभिनेत्री जयंती का निधन हो गया है. वह 76 साल की थीं. आज सुबह बंगलुरू स्थित अपने घर पर जयंती ने अंतिम सांस ली. सीएम ने जताया दुख. उनके निधन से कन्नड़ फिल्म जगत में शोक की लहर है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने एक ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने लिखा- ‘फिल्म उद्योग में उनका योगदान बहुत बड़ा है. कन्नड़ फिल्म उद्योग के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है.
जयंती का जन्म 6 जनवरी 1945 को कर्नाटक में हुआ था. अपने करियर की शुरूआत बाल कलाकार के तौर पर करने वाली जयंती ने अभिनय, प्रोडक्शन और गायकी में हाथ आजमाया. 60 से 80 के दशक की बेहद खूबसूरत और बेहतरीन अदाकाराओं में से एक मानी जाने वाली जयंती ने जेमिनी गणेशन, MGR और जयललिता जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया था.
500 से ज्यादा फिल्में
अभिनय में जयंती के योगदान को देखते हुए उन्हें अभिनय शारदे यानी एक्टिंग की देवी कहकर बुलाया जाता था. 1960 से लेकर 80 के दशक तक उन्होंने करीब 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. जयंती ने अपने करियर में कन्नड़ के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी भाषा में फिल्में की हैं. हिंदी में उन्होंने 60 के दशक में ‘तीन बहुरानियां’, ‘तुमसे अच्छा कौन है’ और ‘गुंडा’ में काम किया. उन्हें सात बार कर्नाटक राज्य फिल्म पुरस्कार और दो बार फिल्मफेयर पुरस्कार मिला. इसके अलावा उन्हें कई अन्य पुरस्कार से भी नवाजा गया