ETV Bharat / sitara

वरुण धवन कर रहे हैं वॉर हीरो पर फिल्म बनाने की तैयारी - कुली नं.1

'सुई धागा' एक्टर अपनी 'बदलापुर' टीम के साथ अगली फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं. यह फिल्म वॉर हीरो अरुण खेटरपाल पर आधारित बायोपिक होगी.

varun dhawan
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 6:08 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड के पावरहाउस एक्टर वरुण धवन जो फिलहाल अपने पिता डायरेक्टर डेविड धवन के साथ 'कुली नं.1' की रीमेक में काम कर रहे हैं उन्होंने सोमवार को अपना अगला प्रोजेक्ट अनाउंस किया है.

क्रिटकली अकलेम्ड फिल्म 'बदलापुर' के बाद वरुण डायरेक्टर श्रीराम राघवन के साथ स्वर्गीय सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेटरपाल की बायोपिक बनाने जा रहे हैं.

कलंक एक्टर ने अरुण के बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर बायोपिक की अनाउंसमेंट किया है. अभिनेता ने यह भी बताया कि एक सिपाही का किरदार निभाना उनका सपना था. उसके बाद उन्होंने बायोपिक की अपने करियर की सबसे अहम फिल्म बताया.

वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे 2 लेफ्टिनेंट अरुन खेटरपाल. इंडिया के सिपाही का किरदार निभाना मेरा हमेशा से सपना रहा है. यह मेरी सबसे महत्वपूर्ण फिल्म है.'

पढ़ें- कृति सेनन ने वरुण धवन को कहा 'झूठा'... जानिए क्यों?

दिनेश विजान द्वारा प्रोड्यूस़्ड अपकमिंग बायोपिक का टाइटल अभी सेलेक्ट नहीं हुआ है. फिल्म में सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेटरपाल जो इंडियन आर्मी में अफसर थे और मरणोपरांत उन्हें परमवीर चक्र से भी सम्मानित किया गया था, उनकी लाइफ स्टोरी दिखाई जाएगी. जवान 21 साल की उम्र में 1971 के इंडो-पाक वॉर में में शहीद हुए थे.रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म शहीद जवान के लिए ट्रीब्यूट होगी और फिल्म में मुख्य रूप से अरुण और उनके पिता के संबंधों पर फोकस किया जाएगा.इस बायोपिक के अलावा अभिनेता की आने वाली फिल्मों में 'कुली नं.1' और 'स्ट्रीट डांसर' शामिल है.

मुंबईः बॉलीवुड के पावरहाउस एक्टर वरुण धवन जो फिलहाल अपने पिता डायरेक्टर डेविड धवन के साथ 'कुली नं.1' की रीमेक में काम कर रहे हैं उन्होंने सोमवार को अपना अगला प्रोजेक्ट अनाउंस किया है.

क्रिटकली अकलेम्ड फिल्म 'बदलापुर' के बाद वरुण डायरेक्टर श्रीराम राघवन के साथ स्वर्गीय सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेटरपाल की बायोपिक बनाने जा रहे हैं.

कलंक एक्टर ने अरुण के बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर बायोपिक की अनाउंसमेंट किया है. अभिनेता ने यह भी बताया कि एक सिपाही का किरदार निभाना उनका सपना था. उसके बाद उन्होंने बायोपिक की अपने करियर की सबसे अहम फिल्म बताया.

वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे 2 लेफ्टिनेंट अरुन खेटरपाल. इंडिया के सिपाही का किरदार निभाना मेरा हमेशा से सपना रहा है. यह मेरी सबसे महत्वपूर्ण फिल्म है.'

पढ़ें- कृति सेनन ने वरुण धवन को कहा 'झूठा'... जानिए क्यों?

दिनेश विजान द्वारा प्रोड्यूस़्ड अपकमिंग बायोपिक का टाइटल अभी सेलेक्ट नहीं हुआ है. फिल्म में सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेटरपाल जो इंडियन आर्मी में अफसर थे और मरणोपरांत उन्हें परमवीर चक्र से भी सम्मानित किया गया था, उनकी लाइफ स्टोरी दिखाई जाएगी. जवान 21 साल की उम्र में 1971 के इंडो-पाक वॉर में में शहीद हुए थे.रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म शहीद जवान के लिए ट्रीब्यूट होगी और फिल्म में मुख्य रूप से अरुण और उनके पिता के संबंधों पर फोकस किया जाएगा.इस बायोपिक के अलावा अभिनेता की आने वाली फिल्मों में 'कुली नं.1' और 'स्ट्रीट डांसर' शामिल है.
Intro:Body:

वरुण धवन कर रहे हैं वॉर हीरो पर फिल्म बनाने की तैयारी

मुंबईः बॉलीवुड के पावरहाउस एक्टर वरुण धवन जो फिलहाल अपने पिता डायरेक्टर डेविड धवन के साथ 'कुली नं.1' की रीमेक में काम कर रहे हैं उन्होंने सोमवार को अपना अगला प्रोजेक्ट अनाउंस किया है.

क्रिटकली अकलेम्ड फिल्म 'बदलापुर' के बाद वरुण डायरेक्टर श्रीराम राघवन के साथ स्वर्गीय सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेटरपाल की बायोपिक बनाने जा रहे हैं.

कलंक एक्टर ने अरुण के बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर बायोपिक की अनाउंसमेंट किया है. अभिनेता ने यह भी बताया कि एक सिपाही का किरदार निभाना उनका सपना था. उसके बाद उन्होंने बायोपिक की अपने करियर की सबसे अहम फिल्म बताया.

वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे 2 लेफ्टिनेंट अरुन खेटरपाल. इंडिया के सिपाही का किरदार निभाना मेरा हमेशा से सपना रहा है. यह मेरी सबसे महत्वपूर्ण फिल्म है.'

दिनेश विजान द्वारा प्रोड्यूस़्ड अपकमिंग बायोपिक का टाइटल अभी सेलेक्ट नहीं हुआ है. फिल्म में सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेटरपाल जो इंडियन आर्मी में अफसर थे और मरणोपरांत उन्हें परमवीर चक्र से भी सम्मानित किया गया था, उनकी लाइफ स्टोरी दिखाई जाएगी. जवान 21 साल की उम्र में 1971 के इंडो-पाक वॉर में में शहीद हुए थे.

रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म शहीद जवान के लिए ट्रीब्यूट होगी और फिल्म में मुख्य रूप से अरुण और उनके पिता के संबंधों पर फोकस किया जाएगा.

इस बायोपिक के अलावा अभिनेता की आने वाली फिल्मों में 'कुली नं.1' और 'स्ट्रीट डांसर' शामिल है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.