मुंबईः बॉलीवुड के पावरहाउस एक्टर वरुण धवन जो फिलहाल अपने पिता डायरेक्टर डेविड धवन के साथ 'कुली नं.1' की रीमेक में काम कर रहे हैं उन्होंने सोमवार को अपना अगला प्रोजेक्ट अनाउंस किया है.
क्रिटकली अकलेम्ड फिल्म 'बदलापुर' के बाद वरुण डायरेक्टर श्रीराम राघवन के साथ स्वर्गीय सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेटरपाल की बायोपिक बनाने जा रहे हैं.
कलंक एक्टर ने अरुण के बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर बायोपिक की अनाउंसमेंट किया है. अभिनेता ने यह भी बताया कि एक सिपाही का किरदार निभाना उनका सपना था. उसके बाद उन्होंने बायोपिक की अपने करियर की सबसे अहम फिल्म बताया.
वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे 2 लेफ्टिनेंट अरुन खेटरपाल. इंडिया के सिपाही का किरदार निभाना मेरा हमेशा से सपना रहा है. यह मेरी सबसे महत्वपूर्ण फिल्म है.'
पढ़ें- कृति सेनन ने वरुण धवन को कहा 'झूठा'... जानिए क्यों?